बांके बिहारी मंदिर में जो हॉफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट पहनकर जाते हैं वो ये अपील जान लें

यूपी तक

बांके बिहारी मंदिर में हॉफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट पहनकर जाने वालों के लिए खास अपील जारी की गई है। जानिए ड्रेस कोड और नए दिशा-निर्देश।

ADVERTISEMENT

social share
google news
banke bihari temple dress code appeal 2025

1/6

मथुरा-वृन्दावन स्थित ठा. बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने नए साल पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर में दर्शन के लिए मर्यादित कपड़े पहन कर आने की अपील की है.

banke bihari temple dress code appeal 2025

2/6

मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे अमर्यादित कपड़े पहन कर नहीं आयें. इससे मंदिर की गरिमा भंग होती है.

banke bihari temple dress code appeal 2025

3/6

मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा एवं उमेश सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर बड़े—बड़े बैनर लगाकर स्पष्ट अपील जारी की गई है कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आएं.

banke bihari temple dress code appeal 2025

4/6

इससे पहले भी मंदिर प्रबंधन ने महिलाओं और लड़कियों से मंदिर परिसर में शालीन कपड़े पहनने की अपील की थी. 

banke bihari temple dress code appeal 2025

5/6

उन्होंने कहा कि कई बार श्रद्धालु एक सैलानी के समान ही जींस, टी शर्ट जैसे परिधान पहनकर चले आते हैं, जो मंदिर की गरिमा एवं हमारी सांस्कृतिक गरिमा के अनुकूल नहीं है. 

banke bihari temple dress code appeal 2025

6/6

उन्होंने कहा कि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे छोटे वस्त्र हॉफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी और फटी जींस, चमड़े की बेल्ट तथा अन्य अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आएं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp