करीब 30 साल बाद शनि और बुध बनाने जा रहे दुर्लभ राजयोग, इन 3 राशियों का होने जा रहा भाग्योदय
Shani-Budh Navpancham Rajyog 2026: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करीब 30 साल बाद मार्च 2026 में शनि और बुध की युति से अत्यंत शुभ नवपंचम राजयोग बनने जा रहा है. 7 मार्च को मीन राशि में शनि के उदय होने से बनने वाला यह दुर्लभ योग मिथुन, कर्क और कुंभ राशि के जातकों की सोई हुई किस्मत जगाने वाला है.
ADVERTISEMENT

1/7
ज्योतिष जगत में मार्च 2026 का महीना बेहद खास होने जा रहा है. करीब 3 दशक यानी 30 साल बाद 'न्याय के देवता' शनि और 'ग्रहों के राजकुमार' बुध मिलकर 'नवपंचम राजयोग' का निर्माण करने जा रहे हैं. यह दुर्लभ योग कई राशियों के लिए बंद किस्मत के ताले खोलने वाला साबित होगा.

2/7
7 मार्च 2026 को शनि देव मीन राशि में उदय होंगे. इसी दौरान शनि और बुध की स्थिति से 'नवपंचम राजयोग' बनेगा. वैदिक ज्योतिष में इस योग को बहुत शुभ माना जाता है, जो करियर में उछाल, पद-प्रतिष्ठा और अपार धन लाभ का संकेत देता है.

3/7
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह राजयोग किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आप लंबे समय से बेरोजगार हैं, तो नौकरी मिलने के प्रबल योग हैं. व्यापार में विस्तार की योजनाएं सफल होंगी और आपकी कोई पुरानी अधूरी इच्छा इस दौरान पूरी हो सकती है. आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी.

4/7
कर्क राशि वालों के लिए यह समय भाग्य के पहिए को घुमाने वाला है. अटके हुए कामों में गति आएगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. इस दौरान की गई छोटी या बड़ी यात्राएं आपके लिए भविष्य में बेहद फायदेमंद और सुखद साबित होने वाली हैं.

5/7
कुंभ राशि के जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. आपकी मेहनत का पूरा फल मिलने का समय आ गया है. समाज और कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता (Leadership) की सराहना होगी. व्यापारियों के लिए कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जो लंबे समय तक लाभ देगी.

6/7
इस राजयोग का प्रभाव केवल धन तक सीमित नहीं है. शनि और बुध की कृपा से जातकों के सोचने और काम करने के तरीके में सकारात्मक बदलाव आएगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आप कोई बड़ा निर्णय लेने में सक्षम होंगे, जो आपके भविष्य की नींव रखेगा.

7/7
अगर आप नया बिजनेस शुरू करने या निवेश करने की सोच रहे हैं, तो मार्च का यह समय अत्यंत शुभ है. ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है, बस जरूरत है तो सही दिशा में योजना बनाकर कदम बढ़ाने की. इन 3 राशियों (मिथुन, कर्क और कुंभ) के लिए यह भाग्योदय का समय है.









