अपना यूपी राजनीति

लखीमपुर खीरी हिंसा: वरुण ने वायरल वीडियो ट्वीट कर कहा- ‘यह किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार, 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लखीमपुर खीरी घटना का ही है. विपक्ष इस वीडियो के आधार पर सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमलावर है. इस बीच पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.

वरुण ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर कर लिखा है,

लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार करे.”

वरुण गांधी, पीलीभीत सांसद

क्या है लखीमपुर खीरी हिंसा मामला?

यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में रविवार को भारी हिंसा हुई. यूपी पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. हिंसा की यह घटना तिकुनिया से 4 किलोमीटर दूर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई.

संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, प्रदर्शनकारी किसान केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. मोर्चा ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंदा और फायरिंग भी की गई. बताया जा रहा है कि यह काफिला डिप्टी सीएम को रिसीव करने के लिए आ रहा था.

इस मामले में आशीष मिश्रा ने दावा किया है कि घटना के वक्त वह काफिले की गाड़ियों में मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही आशीष ने दावा किया है, ”हमारे कार्यकर्ता डिप्टी सीएम को रिसीव करने जा रहे थे, जैसे ही वो लोग तिकुनिया से निकले, तो अपने आप को किसान कहने वालों ने आक्रमण कर दिया.”

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में इससे पहले वरुण गांधी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में वरुण ने मांग की थी कि घटना में संलिप्त संदिग्धों को चिह्नित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. इसके अलावा उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

वरुण गांधी ने चिट्ठी में लिखा था, ‘3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयतापूर्वक कुचलने की जो हृदय विदारक घटना हुई है, उससे सारे देश के नागरिकों में एक पीड़ा और रोष है. इस घटना से एक दिन पहले ही देश ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई थी. अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं को जिस घटनाक्रम में हत्या की गई, वह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य है.’

बीजेपी सांसद ने आगे लिखा था, ‘इस घटना में शहीद हुए किसान भाइयों को श्रद्धांजलि देते हुए मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मेरा आपसे (सीएम से) निवेदन है कि इस घटना में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिह्नित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. इस विषय में आदरणीय सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई द्वारा समयबद्ध सीमा में जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाना ज्यादा उपयुक्त होगा.’

लखीमपुर खीरी हिंसा: सभी 8 मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, जानें क्या बात आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + six =

उर्फी जावेद के बारे में ये 3 बातें बहुत कम लोग ही जानते हैं! यूपी के इस क्रिकेटर की पत्नी साड़ी पहन ढाती हैं कहर, देखें 7 तस्वीरें बनारस का लंगड़ा आम है लाजवाब पर इस सबसे महंगे आम को देखिए, कीमत जान उड़ जायेंगे होश रिलीज होते ही वायरल हो गया सिंगर रितेश पांडेय का गाना ‘गद्दारी करबे’ याराना हो तो ऐसा! ‘जय-वीरु’ जैसी दोस्ती शेयर करते हैं रिंकू और नीतीश, खूब हैं चर्चे फॉर्च्यूनर में हूटर बजाकर दिखा रहे थे दबंगई, एसीपी ने दो मिनट के अंदर ठिकाने लगा दिए होश क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं अपर प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता Government Job: UPSSSC में निकली बंपर नौकरी, जानें फॉर्म भरने की आखिरी डेट एक IAS अफसर को मिलती हैं ये सभी लग्जरी सुविधाएं स्मृति ईरानी ने क्यों ट्वीट की प्रियंका गांधी के पोस्टर वाली ये इमोशनल तस्वीर? यूपी के इस क्रिकेटर की पत्नी ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, पहचानें इनमें कौन? बिकनी ही नहीं ट्रेडिशनल आउटफिट में भी ग्लैमरस दिखती हैं दिशा पाटनी, देखें टॉप तस्वीरें एक IAS अधिकारी को कितनी मिलती है सैलरी? आ गई तारीख! यूपी में इस दिन से हो जाएगी मॉनसून की एंट्री जल्द पर्थला फ्लाईओवर पर फर्राटा भरेंगे वाहन, सामने आया बड़ा अपडेट पिंक सूट पहन ताजमहल पहुंची ये कोरियन लड़की, जानें खुद को क्यों बोलने लगी ‘भारतीय’ ’51 की उम्र में 30 वाली फुर्ती’, जानें CM योगी की फिटनेस का राज! खूबसूरती में अनुष्का शर्मी को भी टक्कर देती हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, रिंकू सिंह के साथ वायरल हुई थी तस्वीर गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह