लखीमपुर खीरी हिंसा: ममता बनर्जी ने कहा- ‘यूपी रामराज्य नहीं बल्कि किलिंग राज्य हो चुका है’
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद से प्रदेश की योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. यूपी में समाजवादी…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद से प्रदेश की योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. यूपी में समाजवादी पार्टी (एसपी), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) समेत अन्य पार्टियां इस हिंसा के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. इसी बीच मामले को लेकर विरोध की आवाज पश्चिम बंगाल से भी आ गई है. दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रामराज्य नहीं बल्कि किलिंग राज्य हो चुका है.









