Gyanvapi Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्षकार पेश करेंगे दलीलें

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News in Hindi : ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी. जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में दोपहर 12 बजे से मामले की सुनवाई की जाएगी. मामले में मुस्लिम पक्षकार अपनी दलीलें पेश करेंगे. सबसे पहले मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. इसके बाद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड अपनी दलीलें पेश करेगा. मुस्लिम पक्षकारों की बहस खत्म होने के बाद यूपी सरकार को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा.

Allahabad News: वाराणसी की अदालत में 31 साल पहले 1991 में दाखिल मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है. एएसआई से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बहस होगी.

गौरतलब है कि 13 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर ली थी. स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने बहस की थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसआई के सर्वे पर 31 जुलाई तक रोक लगा रखी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हाईकोर्ट: वाद मित्र ने बताया मंदिर का इतिहास, बोले- श्रृंगार गौरी मां पार्वती का रूप हैं

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT