चंदौली को मिला एक और 6 लेन राजमार्ग, भारतमाला परियोजना के तहत बनेगा, जानिए डिटेल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले को केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. चंदौली में एक और नेशनल हाइवे बनाया जाएगा. इससे लोग बिहार के इलाकों में आसानी से आ-जा सकेंगे. चंदौली से धरौली होते हुए बिहार के चांद, चैनपुर और अधौरा तक की सड़कों को 6 लेन बनाने की योजना है.

केंद्र सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली-चैनपुर रोड के साथ जंक्शन तक 6 लेन राजमार्ग के निर्माण के लिए राशि की मंजूरी दी है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि ‘भारतमाला परियोजना के तहत खैन्टी गांव के चंदौली-चैनपुर रोड के साथ जंक्शन में भैरोपुर गांव के भभुआ-अधौरा रोड के साथ जंक्शन तक 6-लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग के निर्माण को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1240.93 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है भारतमाला परियोजना?

भारतमाला परियोजना की घोषणा जुलाई 2015 में की गई थी. इसमें 24,800 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग तथा पूर्ववर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के तहत लंबित 10,000 किलोमीटर राजमार्गों का विकास शामिल है. राजमार्गों और सड़कों के विकास के अलावा, परियोजना का एक प्रमुख उद्देश्य राजमार्गों के माध्यम से माल ढुलाई क्षमता में सुधार करना है. यह परियोजना जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और राजस्थान तक में फैली हुई है.

ADVERTISEMENT

एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में बन रही यूपी की पहचान

यूपी की पहचान एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में बनाई जा रही है. राज्य में अगले कुछ सालों में 13 एक्सप्रेसवे हो जाएंगे. फिलहाल प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं, जबकि 7 एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं. प्रदेश में 1225 किलोमीटर पर 6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं और 1974 किलोमीटर पर 7 एक्सप्रेसवे पर काम जारी है.

ये एक्सप्रेसवे हैं संचालित
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किलोमीटर
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किलोमीटर
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किलोमीटर
  • यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किलोमीटर
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किलोमीटर
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किलोमीटर
ये हैं निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे
  • गंगा एक्सप्रेसवे- 594 किलोमीटर
  • गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किलोमीटर
  • गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किलोमीटर
  • दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किलोमीटर
  • गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किलोमीटर
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किलोमीटर
  • लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किलोमीटर

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT