अतीक अहमद के बेटे असद के ATM से ये कौन शख्स निकाल रहा था पैसे? पकड़ाया तो हुआ खुलासा

अरविंद ओझा

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली (Atiq Ahmed Murder Case) मारकर हत्या कर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली (Atiq Ahmed Murder Case) मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अतीक की हत्या से पहले उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी उसके बेटे असद को पुलिस को एनकाउंटर में ढे़र कर दिया था. बता दें कि अतीक और उसके परिवार पर उमेश पाल की हत्या का आरोप लगा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक का परिवार फरार था. वहीं हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को एक और कामयाबी मिली है.

असद के ATM से ये शख्स निकाल रहा था पैसे?

पुलिस ने अतीक अहमद के एक और गुर्गे अतिन जफर को गिफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अतिन जफर वही व्यक्ति है जिसने असद के ATM से पैसे निकाले थे. एटीएम में CCTV में अतिन जफर की फोटो कैद हुई है. अतिन ने 24 फरवरी को असद के ATM से रात के 9 बजे के आसपास पैसे निकाले थे. बता दें कि प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या 24 फरवरी दोपहर में हुई थी.

असद को बचाने का बना था प्लान

बता दें कि पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ा था, जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ना ट्रेस कर सके. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद को बचाने के लिए पूरा प्लान बनाया गया था. पुलिस को उसपर शक ना हो इसके लिए तरह-तरह के उपाय किए गए थे. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से असद को पुलिस से बचाने के लिए गल्फ कंट्री भगाने को कहा था, लेकिन पासपोर्ट सहित अन्य वजह से वह नहीं भाग सका.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp