यूपी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट के लिए इंतजार की घड़ियां जल्द खत्म होने वाली हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि 14 से 16 जून के बीच यूपी बोर्ड रिजल्ट को घोषित कर सकता है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र नंबर बढ़वाने वाले किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज पर यकीन ना करें. नंबर बढ़वाने के लिए बोर्ड कभी भी छात्रों को कॉल नहीं करता है. छात्र ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें और इसकी सूचना पुलिस को भी दें. बता दें कि इस बार यानी सत्र 2021-2022 में 10वीं और 12वीं के एग्जाम में 47 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे.