SP और अपना दल गठबंधन में दरार? यूपी में चुनाव से पहले अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका

कुमार अभिषेक

• 12:47 PM • 02 Feb 2022

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जहां 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होनी है, वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन के लिए अच्छी खबर…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जहां 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होनी है, वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी और कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल कमेरावादी के बीच गठबंधन में दरार पड़ गई है. जैसी जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक समाजवादी पार्टी के साथ लड़ रही अपना दल ने अपनी सीटें लौटा दी हैं.

यह भी पढ़ें...

सिराथू विधानसभा सीट से अपना दल ने एसपी गठबंधन में केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. हालांकि अब बताया जा रहा है कि पल्लवी के चुनाव लड़ने पर भी संशय है.

आखिर कहां फंस रहा है पेच?

नौबत यहां तक आ गई है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन टूटने के भी कयास लगाए जाने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक अपना दल (कमेरावादी) और एसपी के बीच सीटों को लेकर बात अंतिम रूप नहीं ले पा रही है. प्रयागराज और वाराणसी जिले की कुछ सीटों को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है.

SP और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन, सीटों को लेकर बाद में होगा ऐलान: कृष्णा पटेल

    follow whatsapp
    Main news