यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में पहले चरण की वोटिंग के तहत 10 फरवरी को मतदान कराया गया था. 10 मार्च यानी आज यूपी चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, तो गौतमबुद्ध नगर जिले की भी राजनीतिक तस्वीर साफ हो गई है. आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 3 विधानसभा सीटें हैं. इनमें जेवर, दादरी और नोएडा विधानसभा सीटें शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
आइए आपको विस्तार से इन सभी 3 विधानसभा सीटों के परिणाम बताते हैं.
जिले की सभी 3 विधासनसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है.
जेवर: बीजेपी के धीरेंद्र सिंह 117205 वोटों के साथ जीत गए हैं, जबकि आरएलडी-एसपी के अवतार भड़ाना 60890 वोटों के साथ हार गए.
दादरी: बीजेपी के तेजपाल नागर 218068 वोटों के साथ जीत गए, जबकि एसपी के राजकुमार 79850 वोटों के साथ हार गए.
नोएडा: बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह ने 244319 वोट पाकर जीत दर्ज की है, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी 62806 वोट पाकर हार गए.
2017 में ये था यूपी चुनाव का परिणाम
यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी गठबंधन को अभूतपूर्व सफलता मिली थी. तब बीजेपी के साथ अपना दल के अनुप्रिया पटेल गुट संग SBSP के ओम प्रकाश राजभर भी थे. इस बार राजभर साथ नहीं हैं. तब बीजेपी गठबंधन को 403 विधानसभा सीटों में 324 सीटों पर जीत मिली थी. अकेले बीजेपी को 311 सीटें मिली थीं. अपना दल (सोनेलाल) को 9 सीटें और SBSP को 4 सीटें मिली थीं.
वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें सपा को 47 सीटें और कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. बीएसपी को 2017 के चुनाव में 19 सीटें मिली थीं. वहीं आरएलडी को एक सीट मिली थी.
ADVERTISEMENT
