अखिलेश यादव भी लड़ सकते हैं यूपी विधानसभा चुनाव, CM योगी के लिए पहले ही हो चुका है ऐलान

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, एसपी के मुखिया और…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, एसपी के मुखिया और आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अखिलेश किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी तस्वीर फिलहाल साफ नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मीडिया से बीतचीत के दौरान एसपी चीफ अखिलेश यादव लगातार कहते रहे हैं कि पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से चुनाव लड़ेंगे. अब देखना यह अहम होगा कि पार्टी उन्हें किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहती है.

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 105 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस दौरान पार्टी ने बताया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव गोरखपुर सदर सीट, जबकि सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें इस घोषणा के बाद सीएम योगी ने शीर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट करते हुए कहा था, “जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसके लिए आभारी हूं.”

सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद एसपी चीफ ने तंज कसते हुए था, “कभी कहते थे कि मथुरा से लड़ेंगे, कभी कहते थे अयोध्या से लड़ेंगे, कभी कहते थे प्रयागराज से लड़ेंगे, कभी कहते थे देवबंद से लड़ेंगे. मुझे खुशी है इस बात की कि बीजेपी ने पहले ही उन्हें अपने घर भेज दिया है. वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें घर भेज दिया है.”

अखिलेश के तंज के बाद पलटवार में योगी आदित्यनाथ ऑफिस से किए गए ट्वीट में कहा गया था, “सुनो बबुआ, 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के लिए समूचा प्रदेश ही उनका घर है. और यही प्रदेशवासी 10 मार्च को उन्हें पुनः अपना अभिभावक भी घोषित करने जा रहे हैं. तुम्हारा क्या होगा ‘बबुआ’? तुम तो ‘न घर के रहोगे न घाट के…”

BJP छोड़ SP में जाने वाले नेता अखिलेश के लिए बना रहे ‘जीत का मौका’ या बन रहे ‘बोझ’? समझें

    follow whatsapp
    Main news