UP चुनाव 2022: आगरा में इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानिए सभी विधानसभा सीटों का हाल

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 8…

UpTak

यूपी तक

• 11:54 AM • 08 Jan 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 8 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगी. वहीं, 10 मार्च को चुनाव रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी.

बता दें कि आगरा में 9 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग होगी.

क्या है अभी आगरा की राजनीतिक तस्वीर?

  • आगरा कैंट (एससी) विधानसभा

2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह धर्मेश ने बीएसपी के गुटियारी लाल दुवेश को हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 46325 था.

2012: बीएसपी उम्मीदवार गुटियारी लाल दुवेश ने इस चुनाव में यहां बीजेपी के गिरराज सिंह धर्मेश को 6415 वोटों से हराया था.

  • आगरा नॉर्थ विधानसभा

2017: यह सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार जगन प्रसाद गर्ग ने बीएसपी के ज्ञानेंद्र गौतम को 86320 वोटों से हराया था.

2012: बीजेपी उम्मीदवार जगन प्रसाद गर्ग ने बीएसपी उम्मीदवार राजेश कुमार अग्रवाल को हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 23356 रहा था.

  • आगरा ग्रामीण (एससी) विधानसभा

2017: बीजेपी उम्मीदवार हेमलता दिवाकर ने बीएसपी के कालीचरण सुमन को हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 65296 रहा था.

2012: इस चुनाव में यहां बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार काली चरण सुमन ने समाजवादी पार्टी (एसपी) उम्मीदवार हेमलता को 18846 वोटों से हराया था.

  • आगरा साउथ विधानसभा

2017: इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र उपाध्याय ने बीएसपी उम्मीदवार जुल्फिकार अहमद भुट्टो को 54225 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में यहां बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र उपाध्याय ने बीएसपी के जुल्फिकार अहमद भुट्टो को 22960 वोटों से हराया था.

  • बाह विधानसभा

2017: बीजेपी उम्मीदवार रानी पक्षलिका सिंह ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार मधुसूदन शर्मा रहे. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 23140 था.

2012: इस चुनाव में यहां एसपी की जीत हुई थी. एसपी उम्मीदवार राजा महेंद्र अरिदमान सिंह ने बीएसपी उम्मीदवार मधुसूदन शर्मा को 26471 वोटों से हराया था.

  • एत्मादपुर विधानसभा

2017: बीजेपी उम्मीदवार राम प्रताप सिंह ने बीएसपी उम्मीदवार धर्मपाल सिंह को 47255 वोटों से हराया.

2012: इस चुनाव में यहां बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार धर्मपाल सिंह ने एसपी के प्रेम सिंह बघेल को 8504 वोटों से हराया था.

  • फतेहाबाद विधानसभा

2017: बीजेपी के जितेंद्र वर्मा ने एसपी के राजेंद्र सिंह को 34364 वोटों से हराया था.

2012: बीएसपी उम्मीदवार छोटेलाल वर्मा ने एसपी के राजेंद्र सिंह को करीबी अंतर से हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर महज 699 था.

  • फतेहपुर सीकरी विधानसभा

2017: फतेहपुर सीकरी सीट पर भी इस चुनाव बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार उदयभान सिंह ने बीएसपी के सूरजपाल सिंह को 52337 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में यहां बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार सूरजपाल सिंह ने निर्दलीय राजकुमार चहर को 5623 वोटों से हराया था.

  • खेरागढ़ विधानसभा

2017: खेरागढ़ सीट पर इस चुनाव में बीजेपी के महेश कुमार गोयल ने बीएसपी उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाह को 31999 वोटों से हराया था.

2012: खेरागढ़ सीट पर भी इस चुनाव में बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाह ने एसपी उम्मीदवार रानी पक्षलिका सिंह को 7106 वोटों से हराया था.

UP विधानसभा चुनाव 2022: 7 फेज में होगा मतदान, जानिए क्या हैं वोटिंग की तारीखें

    follow whatsapp