पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से हुई सीएम योगी की मुलाकात, फिर एक्स पर सामने आई ये पोस्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात. इसके तुरंत बाद एक्स पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की गई है.

CM Yogi with PM Modi.

यूपी तक

19 Jul 2025 (अपडेटेड: 19 Jul 2025, 09:18 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इन तीनों मुलाकातों की जानकारी अलग-अलग आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई है. तीनों नेताओं से मिलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सामने आई है. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक्स पोस्ट पर भी इस मुलाकात की जानकारी साझा की गई है. इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी एक्स हैंडल से सीएम योगी की तस्वीर और मुलाकात की जानकारी पोस्ट की गई है. 

यह भी पढ़ें...

क्यों अहम हैं सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकातें?

आपको बता दें कि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी में व्यापक स्तर पर सांगठनिक फेरबदल होने वाले हैं. पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी को भी नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. इस बात की चर्चाएं काफी तेज हैं कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. चर्चाएं तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बनने तक की हैं. इसी क्रम में बीती 8 जुलाई को केशव प्रसाद मौर्य ने अमित शाह से मुलाकात की, तो इस तरह की चर्चाओं को और बल मिला. 

इसके बाद यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की भी गृहमंत्री शाह से 18 जुलाई को मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं. अब सीएम योगी की मुलाकातों की चर्चा है. हालांकि इन हालिया मुलाकातों में क्या बात हुई, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. चर्चा यूपी में योगी कैबिनेट में भी बदलाव की भी है. हालांकि इस तरह की चर्चाएं लंबे समय से चली आ रही हैं पर अबतक आधिकारिक तौर पर कोई बड़ी सियासी खबर निकल कर सामने नहीं आई है.

यहां नीचे देखिए इन मुलाकातों की पूरी वीडियो रिपोर्ट

 

    follow whatsapp