UP में मिशन 2024: सर्वे में NDA को बढ़त, विपक्षी दलों को बड़ा झटका, जानें वोटर्स का मूड

यूपी तक

• 11:55 AM • 12 Aug 2022

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का सियासी रण जीतने के बाद अब पार्टी मिशन 2024 को धार देने में जुटी…

UPTAK
follow google news

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का सियासी रण जीतने के बाद अब पार्टी मिशन 2024 को धार देने में जुटी है. सूबे में सत्ताधारी बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के खिलाफ सियासी बिसात बिछा रही हैं. इसी क्रम में कहीं जोड़ तो कहीं तोड़ के नजारे दिखने शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...

सियासत में कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है. यानी कि जो पार्टी यूपी में अच्छा प्रदर्शन करती है, उसकी संभावना केंद्र में सरकार बनाने की बढ़ जाती है. ऐसे में सभी पार्टियों का जोर यूपी में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने की रहती हैं.

सत्तापक्ष और विपक्ष द्वारा मिशन 2024 की तैयारियों के बीच इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. आपको बता दें कि फरवरी 2022 से लेकर 9 अगस्त 2022 के बीच कराए गए इस सर्वे में 122016 लोगों ने हिस्सा लिया.

सर्वे में एनडीए ने विपक्ष को दिया बड़ा झटका

ये आंकड़े जहां एनडीए के लिए एक बार फिर 2024 की राह आसान करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं विपक्षी दलों के लिए ये झटका देने वाले हैं. सर्वे के मुताबिक, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी में एक बार फिर एनडीए 70 सीटों का आंकड़ा छू सकता है, बाकि 10 सीटों में यूपीए और अन्य दलों के रहने की संभावना है.

कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को कितने सीटें मिलने का अनुमान?

वहीं सर्वे में देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत खराब नजर आ रहा है. सर्वे में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) को सिर्फ एक सीट हासिल करने का अनुमान है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) समेत अन्य के खाते में 9 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

पिछले दो चुनावों में एनडीए ने मारी थी बाजी

लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. अखिलेश यादव की एसपी को 5 सीटें मिली थीं. वहीं मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी को 10 सीटें मिली थीं. इसके अलावा कांग्रेस को 1 सीट से ही संतोष करना पड़ा था.

लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए को 73 सीटें मिली थीं. यूपीए के खाते में सिर्फ 2 सीटें आई थीं. एसपी को 5 सीट, जबकि बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.

(नोट: सीटों का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग हो सकते हैं.)

PM मोदी का उत्तराधिकारी कौन? जानें सर्वे में अमित शाह और सीएम योगी में से कौन है टॉप पर

    follow whatsapp
    Main news