UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पाकिस्तानी राज्य सिंध को लेकर बड़ा बयान दिया था. सीएम योगी ने पाकिस्तान से सिंध राज्य लेने की मांग की थी. अब सीएम योगी के इस बयान पर पाकिस्तान भड़क गया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से सीएम योगी के इस बयान को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए क्या कहा सीएम योगी ने?
दरअसल सीएम योगी सिंधी समाज के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा था, “जब 500 साल बाद श्री राम जन्मभूमि वापस मिल सकती है, तो क्या कारण है कि सिंध प्रांत, जो कि पाकिस्तान में है, वापस ना ले पाए.” सीएम योगी ने आगे कहा था कि सिंधी समाज भारत के सनातन धर्म का मान्य अंग है. अगर 500 सालों के बाद श्री राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो कोई कारण नहीं कि हम सिंधु वापस पाकिस्तान से ना ले पाए.
सीएम योगी ने आगे कहा था कि, वर्तमान पीढ़ी को इसके बारे में, सिंध के बारे में बताए. अपने पूर्वजों के बारे में बताए. अगर हम उन सभी के बारे में वर्तमान पीढ़ी को बताएंगे तब हम सिंध को किसी ना किसी दिन प्राप्त करने में अवश्य ही सफल होंगे.
सीएम योगी के बयान पर भड़का पाकिस्तान
बता दें कि सीएम योगी के इस बयान के बाद पाकिस्तान भड़क गया है. पाकिस्तान का बयान सामने आया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान का खंडन करते हैं. इसी के साथ पाकिस्तान ने राम जन्मभूमि को लेकर भी बयान दिया. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, हम राम जन्मभूमि को लेकर दिए गए बयान का भी खंडन करते हैं. ये एक सच्चाई है कि 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराया गया था और इस जगह को भगवान राम की जन्मभूमि बताया गया था.
बता दें कि पाकिस्तान ने सीएम योगी के इस बयान को अखंड भारत से जोड़ा है. आपको बता दें कि अखंड भारत नक्शे को लेकर पाकिस्तान इससे पहले भी भड़क चुका है. इसी के साथ पाकिस्तान ने सीएम योगी के बयान को लेकर भाजपा और आरएसएस को लेकर भी निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
