मुलायम के निधन के बाद दोस्ती निभाने के लिए आजम ने मुंडवाया सिर? जानिए वायरल फोटो का सच

हर्ष वर्धन

• 06:36 AM • 16 Oct 2022

Mulayam Singh Death: दिग्गज समाजवादी नेता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. इसके बाद मंगलवार…

UPTAK
follow google news

Mulayam Singh Death: दिग्गज समाजवादी नेता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. इसके बाद मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच उनके बड़े बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी. बाद में अखिलेश समेत परिवार के अन्य लोगों ने हिंदू रीति-रिवाजों के तहत अपना सिर भी मुंडवाया.

यह भी पढ़ें...

वहीं, अखिलेश के सिर मुंडवाने के बाद सोशल मीडिया पर एक नया दावा किया जा रहा है. दावा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद रामपुर से सपा विधायक आजम खान ने भी हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपने बाल मुंडवा लिए हैं. आपको बता दें कि इस दावे की हकीकत जानने के लिए यूपी तक ने फैक्ट चेक किया है, खबर में आगे जानिए क्या है वायरल फोटो का सच?

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा दावा?

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके कुछ समर्थक आजम खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में आजम बिना बालों के दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आजम खान ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हिंदू परंपराओं के अनुसार अपने बाल मुंडवाए हैं.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आजम खान की मुलायम सिंह यादव से बहुत गहरी दोस्ती थी. मुलायम के निधन के बाद आजम ने ‘जाति-धर्म की सारी दीवारें तोड़ते हुए’ अपने सिर के बाल मुंडवा लिए और गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल पेश की.

बता दें कि आजम खान की जो तस्वीर शेयर की जा रही है उसमें देखा जा सकता है कि वह उस पोशाक में बैठे हैं, जो अस्पताल में भर्ती होने के वक्त पहनाई जाती है. इस तस्वीर को इस तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, “मित्रता ने जाति धर्म की सारी दीवार तोड़ दी कोई शब्द नहीं है मेरे पास माननीय आज़म खां साहब जिंदाबाद. श्रद्धेय नेता जी अमर रहें…”

यूपी तक की पड़ताल में क्या सामने आया?

यूपी तक ने इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए InVID टूल का इस्तेमाल किया. इमेज रिवर्स सर्च- गूगल करने पर हमें हमारा ही यानी uptak.in का पुराना आर्टिकल दिख गया, जिससे इस बात की तस्दीक हुई कि अभी जो फोटो आजम खान की दिखाई जा रही है, वह जून महीने की है. उस दौरान आजम खान के सिर पर बाल थे, उनका सिर मुंडा हुआ नहीं था. यूपी तक के अलावा हमें इस खबर से संबंधित इंडिया टुडे, एनडीटीवी समेत अन्य मीडिया चैनलों के आर्टिकल्स भी दिखे.

चूंकि आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, तो हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए रामपुर के हमारे रिपोर्टर आमिर खान से भी बातचीत की. आमिर ने भी हमें यही बताया कि उन्हें अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि आजम खान ने मुलायम सिंह के निधन के बाद अपना सिर मुंडवाया है.

आपको बता दें कि यह फोटो तब की है जब अखिलेश यादव जून के महीने में आजम खान से अस्पताल में मिलने पहुंचे थे. उस वक्त यूपी तक ने आपको ये खबर दिखाई थी. यूपी तक की खबर का स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खान से मिलने की जानकारी दी थी. अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा था, “अच्छी सेहत के लिए दुआएं…आप जल्द अच्छे होकर आएं!”

यूपी तक की पड़ताल में यह स्पष्ट है कि सिर मुंडवाए आजम खान की मॉर्फ्ड तस्वीर को झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

मुलायम सिंह यादव की नहीं होगी ‘तेरहवीं’, पारिवारिक पंडित ने बताई असली वजह

    follow whatsapp
    Main news