इटावा: स्कूल के टॉयलेट में गए बच्चे तो फन काढ़े बैठी थी खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा नागिन

अमित तिवारी

• 03:07 PM • 11 Aug 2022

इटावा शहर के पास कांधनी गांव में बने प्राथमिक कंपोजिट स्कूल में एक नागिन का आतंक देखने को मिला. गुरुवार को स्कूल के दो बच्चे…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

इटावा शहर के पास कांधनी गांव में बने प्राथमिक कंपोजिट स्कूल में एक नागिन का आतंक देखने को मिला.

गुरुवार को स्कूल के दो बच्चे जब टॉयलेट गए तो वहां उनकी मुलाकात फन काढ़े बैठी नागिन से हो गई.

बच्चों को देख नागिन ने फुंफकारा तो वो चिल्लाते हुए भाग खड़े हुए और इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दी.

स्कूल प्रिंसिपल ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन्य जीव विशेषज्ञ फौरन स्कूल पहुंच गए.

इसी बीच नागिन बाथरूम से निकलकर हर्बल पार्क में घुस गई. एक्सपर्ट आशीष ने बताया कि ये फीमेल स्पेक्टिकल कोबरा नागिन थी.

आशीष ने बताया कि मेल कोबरा डरावना होता है, लेकिन फीमेल कोबरा ज्यादा खतरनाक होती है और तुरंत हमला कर देती है, काट लेती है.

बरसात का मौसम है. सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. ऐसे में यह सुरक्षित स्थान ढूंढते हैं. मकानों में आसानी से घुस जाते हैं. ऐसे समय में सावधान रहने की जरूरत है.

क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

    follow whatsapp
    Main news