अमरोहा में गंगा-जमुनी तहजीब, सावन में कांवड़ियों पर मुसलमानों ने की फूलों की बारिश

बीएस आर्य

• 03:14 PM • 24 Jul 2022

यूपी के अमरोहा में सावन महीने के दौरान मुस्लिम समाज की अनूठी पहल ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, अमरोहा…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के अमरोहा में सावन महीने के दौरान मुस्लिम समाज की अनूठी पहल ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है.

दरअसल, अमरोहा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है.

नौगांवा सादात बस्ती में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरिद्वार से पैदल आ रहे कांवड़ियों के ऊपर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया.

मुस्लिम समुदाय की ओर से किए गए इस तरह के स्वागत को देखकर कांवड़िये भी उत्साहित नजर आए.

वहीं अमरोहा की महिला चेयरमैन शशी जैन ने मोर्चा संभालते हुए कांवड़ियों के पैर धोकर उनकी थकान उतारने की कोशिश की.

इसके अलावा अमरोहा के एसपी आदित्य लांगहे भी कांवड़ियों को फूल-माला पहनाते हुए नजर आए हैं.

पूरा जिला प्रशासन कांवड़ियों की सेवा में जुटा नजर आ रहा है.

    follow whatsapp
    Main news