2 बच्चों की मां पूजा यादव ने प्रेमी रौशन के लिए थाने में खाया जहर! दोनों के बीच एक और रिश्ता सामने आया
रोशन जायसवाल
• 01:10 PM • 12 Jul 2025
वाराणसी में एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ, जब एक विवाहित महिला पूजा यादव ने महिला थाना परिसर में ही जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब उसे उसके प्रेमी और उसकी प्रेमिका की शिकायत पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
ADVERTISEMENT


1/8
|
वाराणसी में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ, जब एक विवाहित महिला पूजा यादव ने महिला थाना परिसर में ही जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.


2/8
|
28 वर्षीय पूजा यादव ने वाराणसी के महिला थाना परिसर में जहर खा लिया और बाद में मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसे उसके प्रेमी रौशन यादव के साथ रौशन की महिला मित्र अंजना यादव की शिकायत पर पूछताछ और सुलह के लिए बुलाया गया था.
ADVERTISEMENT


3/8
|
पूजा की शादी लगभग 6 साल पहले रामदयाल यादव से हुई थी, जो नासिक में फल के बगीचे का काम करते थे. पिछले दो सालों से वह पड़ोस के रौशन यादव के करीब आ गई थी, जिससे रौशन की अन्य महिला मित्र अंजना यादव नाराज थी.


4/8
|
पूजा के भाई गोलू यादव ने बताया कि रौशन ने उसे फोन करके पूजा के जहर खाने की सूचना दी. गोलू के अनुसार, पूजा को समझौते के लिए थाने बुलाया गया था क्योंकि रौशन की दूसरी प्रेमिका ने पूजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पूजा के दो बच्चे भी हैं.
ADVERTISEMENT


5/8
|
पूजा के रिश्ते के भाई मनोज यादव ने पुलिस पर थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज दिखाने से बचने का आरोप लगाया और पुलिस को पूजा की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि किसी ने उनकी बहन को जहर दिया हो सकता है.


6/8
|
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि रौशन यादव के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे महिला थाने बुलाया गया था. डीसीपी के अनुसार, रौशन की कथित बुआ (पूजा) ने थाना परिसर के बाहर लॉन में पेड़ के पास कुछ पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT


7/8
|
डीसीपी बंसवाल ने यह भी बताया कि रौशन यादव के कई महिलाओं से संबंध थे और उसने एक अन्य महिला को शादी का झांसा दिया था. पूजा भी रौशन से परेशान थी और इसी परेशानी के चलते उसने जहर खा लिया. उन्होंने पुलिस की किसी भी नकारात्मक भूमिका से इनकार किया और कहा कि पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया था.


8/8
|
पुलिस ने पूजा के शव का पोस्टमार्टम कराया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहर के बारे में विस्तृत जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी, हालांकि डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से मौत का कारण जहर बताया है.
ADVERTISEMENT
