Sonbhadra News: हाल ही में मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एमपी का पेशाब कांड अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से कुछ ऐसे ही तस्वीर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सोनभद्र में आदिवासी युवक के कान में पेशाब करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
दोनों ने पी थी एक साथ शराब और फिर…
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला जुगेल थाना क्षेत्र के घटिता गांव से सामने आया है. यहां एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक आदिवासी शख्स के कान में पेशाब कर रहा है. घटना की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को हुई, पुलिस मौके पर पहुंची.
एसपी ने मौके पर जाकर आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी के मुताबिक, वायरल वीडियो 11 तारीख का है. पीड़ित और आरोपी, दोनों के बीच आपसी संबंध था. दोनों ने एक साथ शराब पी थी. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद जवाहर पटेल नाम के शख्स ने युवक के कान में पेशाब कर दिया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
