सुल्तानपुर: ट्रेन में सपा विधायक के गनर पर चाकुओं से जानलेवा हमला, हथियार लूट भागे बदमाश

आलोक श्रीवास्तव

• 04:59 PM • 25 Oct 2022

श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के गनर पर बदमाशों ने चाकुओं से जानलेवा हमला किया…

UPTAK
follow google news

श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के गनर पर बदमाशों ने चाकुओं से जानलेवा हमला किया है. बदमाशों ने गनर की कार्बाइन लूट ली और ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही उतरकर फरार हो गए. वारदात ट्रेन के सुल्तानपुर स्टेशन पहुंचने से पहले की बताई जा रही है. लहूलुहान सिपाही को जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें...

वहीं सपा विधायक मन्नू अंसारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि जीआरपी और एसओजी के लोगों का फोन करके इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि मुझे देर रात लखनऊ पहुंचना था और वो मुझे लेने ही आ रहा था.

सपा विधायक मन्नू अंसारी ने बताया कि ‘मैं इस वक्त श्रीनगर से दिल्ली पंहुचा हूं. लखनऊ देर रात तक आउंगा.’ फिलहाल उन्होंने फोन पर इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए अपने सरकारी गनर के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है. उन्होंने हमलावरों के गिरफ्तारी की भी मांग की है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम सिपाही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था. कुछ लोगों ने ट्रेन स्टेशन पहुंचने से पहले ही रोक ली और सिपाही पर चाकुओं से हमलाकर असलहा छीना और वहां से फरार हो गए.

लहूलुहान सिपाही को जीआरपी ने ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल में इमेरजेंसी में तैनात प्रभारी चिकित्सक का कहना है कि घायल पुलिस के जवान की हालत गंभीर थी, इसलिए इनकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद इन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर थानाध्यक्ष जीआरपी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से विधायक मन्नू अंसारी के गनर सफर कर रहे थे. उसी दौरान सिपाही राकेश पर बदमाशों ने हमला कर दिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

नोएडा, चंदौली समेत यूपी कई शहरों में दिखा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, यहां देखें तस्वीरें

    follow whatsapp
    Main news