‘घर से चली जाए लड़की तो…’, रामपुर के SP ऐसा कुछ बोल गए कि हो गया विवाद, फिर दी ये सफाई

आमिर खान

• 08:28 AM • 29 Jun 2022

रामपुर (Rampur News) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. हुआ यूं कि…

UPTAK
follow google news

रामपुर (Rampur News) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. हुआ यूं कि रामपुर में उपचुनाव निपट जाने के बाद पुलिस लाइन में एसपी अशोक कुमार शुक्ला की अगुवाई में एक सद्भावना गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा सभ्य समाज के काफी लोग भी मौजूद थे. इसी दौरान एसपी ने मंच संभाला और लोगों को बुराई का रास्ता छोड़कर तालीम हासिल करने का अपने ही शब्दों में मशवरा दिया.

यह भी पढ़ें...

वहीं, प्रेम प्रसंग के चलते अपने-अपने समुदाय को छोड़कर दूसरे समुदाय में चले जाने वाले लड़के-लड़कियों के परिजनों को एसपी ने पुलिसिया अंदाज में भी फटकारा. एसपी ने कहा, “मैं उन मां-बाप को जेल भेजना चाहूंगा जो ये शिकायत लेकर आएंगे कि उनकी लड़की चली गई.” हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर एसपी ने अपनी ओर से एक स्पष्टीकरण भी जारी किया. एसपी के मुताबिक, वह अपने वक्तव्य का खंडन करते हैं.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा,

“अभी एक बड़ा तमाशा हुआ पुलिस लाइन में. कोई मुस्लिम लड़की किसी हिंदू लड़के के साथ या हिंदू लड़की, किसी मुस्लिम लड़के के साथ जा रही थी. आप लोग देखिए अपने परिवार में ऐसा क्यों हो रहा है. मैं तो उन मां-बाप को जेल भेजना चाहूंगा जो ये शिकायत लेकर आएंगे कि उनकी लड़की चली गई. पैदा करके किस के भरोसे छोड़ दिया है भाई और अगर अच्छा लगे तो यह भी सुन लीजिए कि भाई एक दो बच्चे बहुत हैं, जिनकी परवरिश कर सको. फौज खड़ी करने से कुछ नहीं होगा.”

अशोक कुमार शुक्ला

मंच से एसपी ने आगे कहा, “आप ना उसको तालीम दे पाओगे और ना कोई सुझाव दे पाओगे. धर्म से उठकर में ये बात कह रहा हूं. सब जगह लागू होती हैं. किसी का धर्म आड़े आता हो, तो कृपया उन बच्चों को इतना पढ़ाए जो पंक्चर बना रहे हैं, पढ़ने नहीं जा रहे हैं. मेरी चुनौती है धर्म के ठेकेदारों को कि उनके हाथों में कलम देने का कोई रास्ता निकालें. नहीं तो वो कट्टा लेकर, चाकू लेकर घूमते हैं, तो फिर मेरा काम बढ़ जाता है.”

विवाद बढ़ने पर एसपी ने जारी किया स्पष्टीकरण

एसपी ने कहा, “‘शिकायत करने वाले मां बाप को जेल भेजूंगा’ का मैं खंडन करता हूं. अगर किसी बंधु को इससे कोई पीड़ा हुई तो मैं खेद प्रकट करता हूं. मेरा भाव केवल बच्चों एवं परिवार के संस्कार को पोषित करने का है.”

आजमगढ़-रामपुर में मिली जीत तो CM योगी ने वहां के लिए दिया खास तोहफा, विस्तार से जानें

    follow whatsapp
    Main news