भारतीय रेलवे ने नवरात्रि मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा की है. नवरात्र पर प्रयागराज जंक्शन और विंध्याचल के रास्ते पटना-प्रयागराज जंक्शन और मिर्जापुर-आलमवाग (लखनऊ) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इस ट्रेन के चलने से उन लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी जो नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम और अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाते हैं.
ADVERTISEMENT
भारतीय रेलवे ने ऐलान किया था कि आगामी त्योहारों के दौरान पूरे देश में 12000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ऐसे में भारतीय रेलवे ने इस फैसले के तहत तमाम रेल रुटो पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की भी लगातार घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नवरात्रि स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और विंध्याचल होते हुए यह अनारक्षित ट्रेन पटना से प्रयागराज के बीच चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल में आयोजित क्वार नवरात्रि मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला विशेष अनारक्षित रेलगाड़ी संख्या 04112/04111 प्रयागराज–पटना–प्रयागराज का संचालन किया जाएगा. यह सेवा 22 सितम्बर 2025 से 1 अक्टूबर तक और 6 अक्टूबर को कुल 11 ट्रिप्स के लिए उपलब्ध रहेगी.
प्रयागराज से पटना (ट्रेन संख्या 04112): यह ट्रेन प्रयागराज से सुबह 11:15 बजे रवाना होगी. यह नैनी, मेजा रोड, माण्डा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर होते हुए रात 8:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
पटना से प्रयागराज (ट्रेन संख्या 04111): वापसी में यह ट्रेन पटना से रात 9:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 12 कोच लगाए गए हैं ताकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें.
ये भी पढ़ें: लखनऊ से फ्लाइट में करें द्वारका-सोमनाथ की यात्रा...IRCTC के 7 दिनों के टूर पैकैज में आएगा इतना खर्च
ADVERTISEMENT
