कभी-कभी पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी अपनी 2 बेटियों के साथ शादी से लौटी. घर आने पर उसने घर को काफी गंदा देखा, जिसे देखकर वह अपने पति पर भड़क गई. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होना शुरू हो गया, जो देखते ही देखते बढ़ता गया. बात इतनी आगे चली गई कि महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर जहर ही खा लिया.
ADVERTISEMENT
तीनों को परिजन फौरन अस्पताल ले गए. मगर तब तक एक बेटी की मौत हो चुकी थी. महिला और उसकी दूसरी बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतक युवती का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
सविता ने पति से विवाद के बीच उठाया ये कदम
ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कॉलोनी से सामने आया है. यहां रहने वाले राजेश और सविता एक होटल चलाते हैं. दोनों के 1 बेटा और 3 बेटियां हैं. 1 बेटी का विवाह भी हो चुका है. पति राजेश ने बताया कि पत्नी बेटियों संग एक शादी कार्यक्रम में गई थी.
बीते शुक्रवार को घर लौटी. कुछ दिनों बाद लौटने पर घर में सामान बिखरा और गंदगी देख भड़क गई. इसके बाद उसमें और पत्नी में कहासुनी होने लगी. हमने भी कहा कि हम होटल का काम देंखे या घर. इसी बात से पत्नी काफी नाराज हो गई और उसने गुस्से में आकर दोनों बेटियों के साथ जहर खा लिया. फिलहाल मां और उसकी एक बेटी का इलाज जारी है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर (ASP बांदा) शिवराज ने बताया, महिला और उसकी दो बेटियों के जहर खाने की सूचना मिली. इलाज के दौरान 1 बेटी की मौत हो गई है. मां और दूसरी बेटी का इलाज जारी है. परिवारिक कलह की बात सामने आई है. जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
