बरेली में नशे में धुत दूल्हे ने अपने दोस्त को ही पहना दी वरमाला, दुल्हन ने जड़ा जोरदार थप्पड़

Bareilly News: बरेली के थाना क्लोडिया क्षेत्र के बरखेड़ा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दिन ही रिश्ता टूट गया. दरअसल, नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन को नजरअंदाज करते हुए अपने दोस्त को वरमाला पहना दी.

Bareilly News

Bareilly News: बरेली के थाना क्लोडिया क्षेत्र के बरखेड़ा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दिन ही रिश्ता टूट गया. दरअसल, नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन को नजरअंदाज करते हुए अपने दोस्त को वरमाला पहना दी. इस हरकत से नाराज दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मार दिया और शादी से साफ इनकार कर दिया. समझाने-बुझाने के बावजूद दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही, जिसके बाद पूरी बारात को बैरंग लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, 23 फरवरी को गांव में शादी समारोह चल रहा था. दूल्हा रविंद्र कुमार शराब के नशे में धुत होकर मंडप में पहुंचा. उसकी हरकतों से पहले ही माहौल बिगड़ गया था, लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने दुल्हन को छोड़कर अपने दोस्त को वरमाला पहना दी.  यह देख दुल्हन ने तुरंत दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया और शादी से इनकार कर दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि थप्पड़ कांड के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. कुर्सियां और खाने को भी फेंका गया.

'बिटिया की जिंदगी बच गई'

वहीं, दुल्हन के ताऊ ने बताया कि दूल्हा बहुत नशे में था, उसने दारू पी हुई थी. फिर दहेज की मांग करने लगा. यह बात बिटिया  को पसंद नहीं आई और उसने शादी तोड़ने का फैसला लिया. परिवार के लोगों को बहुत बुरा लगा कि बारात लौट गई. लेकिन तसल्ली इस बात की है कि बिटिया की जिंदगी बच गई. 

दुल्हन अपने फैसले पर रही कायम

मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलानी पड़ी. दोनों पक्षों के बीच देर रात तक बातचीत चली, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर कायम रही. दुल्हन के इस फैसले से परिवार और गांव के लोग पहले तो दुखी हुए, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह सही निर्णय था.  दुल्हन के ताऊ मैकूलाल ने कहा कि अगर शादी हो जाती तो लड़की की जिंदगी नरक बन जाती. अच्छा हुआ कि समय रहते सबकुछ खत्म हो गया. 

दुल्हन के पिता ओमकार ने बताया कि शादी की तैयारियों में बहुत पैसा लगा था, कर्ज तक लेना पड़ा, लेकिन अब वह फिर से बेटी की शादी अच्छे लड़के से करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी दुख जरूर है, लेकिन खुशी भी है कि बेटी की जिंदगी बच गई. 

 

    follow whatsapp