देवरिया: CHC में नहीं है डाक्टर, फोन पर चिकित्सा अधीक्षक से टिप्स लेकर फार्मासिस्ट करता है इलाज!

राम प्रताप सिंह

02 Mar 2023 (अपडेटेड: 02 Mar 2023, 04:37 AM)

Deoria News: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने के लगातार दावा कर रही हो, लेकिन देवरिया जिले में स्थित…

UPTAK
follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने के लगातार दावा कर रही हो, लेकिन देवरिया जिले में स्थित परसिया चन्दौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. बता दें कि यहां पर महीनों से डाक्टर की तैनाती नहीं हुई है. आरोप है कि फार्मासिस्ट क्षेत्र के चिकित्साधीक्षक से फोन पर टिप्स लेकर मरीजों का इलाज़ करता है. यही नहीं यहां पर नर्स ही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी करवाती हैं. और जब फार्मासिस्ट गायब हो जाए तो फिर क्या कहना अस्पताल भगवान भरोसे ही चलता है! इस मामले पर जब यूपी तक ने CMO डॉ. राजेश झा से बात की तो उन्होंने बताया कि ‘अस्पताल के डॉक्टर ने रिजाइन कर दिया था. आज ही मैं डाक्टर पोस्ट कर रहा हूं. अगले दो-चार दिन में सारी व्यवस्था सही हो जाएंगी.’

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि भागलपुर ब्लॉक के परसिया चन्दौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीस बेड का है. यहां पर महिलाओं की डिलीवरी भी कराई जाती है. लेकिन न तो यहां पर मेल डॉक्टर की तैनाती है और न ही फीमेल डाक्टर की. फार्मसिस्ट और नर्स यहां पर इलाज करते हैं और जब फार्मसिस्ट गायब हो जाता है, तो मरीज बिना इलाज़ वापस लौट जाते हैं.

आपको बता दें कि जब यूपी तक ने भागलपुर ब्लॉक के (MOIC) चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रंजीत कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि महीनों से डाक्टर की तैनाती नहीं हुई है. उनके द्वारा कई बार लिखित और मौखिक रूप से CMO को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि ‘फार्मासिस्ट फोन पर बात करता है, तो हम कुछ टिप्स देते हैं, तो वह इलाज करता है. यदि फार्मासिस्ट एब्सेंट है तो गम्भीर मामला है.’

इस पूरे मामले को लेकर CMO डाक्टर राजेश झा ने कहा कि ‘वहां के डॉक्टर द्वारा रिजाइन कर दिया गया था. मैं आज ही मेल और फीमेल डाक्टर की तैनाती कर रहा हूं और जल्द ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी और मैं खुद अस्पताल का निरीक्षण करूंगा.’

    follow whatsapp
    Main news