‘मैंने रेप नहीं किया, जेल भेजकर मेरी जिंदगी खराब कर दी गई’, लिख एथलीट ने कर ली आत्महत्या

संदीप सैनी

• 01:27 PM • 28 Jun 2022

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को एक एथलीट ने कथित तौर पर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. लेकिन शव…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को एक एथलीट ने कथित तौर पर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. लेकिन शव के पास से मिले कथित सुसाइड नोट ने एथलीट की आत्महत्या का अब ‘राजफाश’ कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, सोमवार को खतौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक 23 वर्षीय एथलीट युवक का शव खेत में स्थित आम के पेड़ से लटका हुआ मिला था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर जब मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक कथित सुसाइड नोट मिला. इस सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया था.

मगर मृतक के पास मिले कथित सुसाइड नोट ने आत्महत्या का ‘राजफाश’ कर दिया है. कथित सुसाइड नोट के मुताबिक, जब से युवक को झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भिजवाया गया है तब से वह डिप्रेशन में चल रहा है. उसने कुछ गलत नहीं किया है. वह लड़की सिर्फ उसकी दोस्त थी और उसने उसे जॉब दिलाने के लिए बुलाया था फिर भी लड़की के मां-बाप ने उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने और रेप करने के मामले में जेल भिजवा दिया था.

कथित सुसाइड नोट में आगे लिखा गया है, “19 महीने जेल में रहकर मेरी जिंदगी खराब हो चुकी है. मैं बहुत डिप्रेशन में हूं. अब मेरी सरकारी नौकरी भी नहीं लग सकती है. डिप्रेशन के कारण मैं ये कदम उठा रहा हूं. मुझे माफ कर दो. इसमें मेरे परिवार का कोई कसूर नहीं है. मैं जो भी कर रहा हूं, अपनी मर्जी से कर रहा हूं.”

कथित सुसाइड नोट के अनुसार, युवक ने कहा कि मेरा सपना भी बड़ा एथलीट बनने का था. मैंने मेहनत भी की. देश-विदेश में कई मैडल भी जीते, लेकिन मेरी जिंदगी खराब कर दी गई. मैंने रेप नहीं किया था. ये बात लड़की ने भी कही है कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ है. फिर भी मुझे सजा मिली. ये कलंक लेकर मुझसे जिया नहीं जाएगा.

युवक एक उभरता हुआ एथलीट बताया जा रहा था. जिसने अपनी कम उम्र में देश-विदेश में कई मैडल भी जीते थे और वह दिल्ली में रहकर ओलंपिक गेम की तैयारी कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली में एक युवती के परिजनों ने मृतक युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसपर दिल्ली पुलिस युवक को उसके गांव से गिरफ्तार कर ले गई थी. जिसके बाद तकरीबन 19 माह जेल में रहने के बाद युवक एक महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया था और बताया जा रहा था कि वह तभी से डिप्रेशन में चल रहा था.

इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, “सोमवार को थाना खतौली क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहां युवक के शव को पेड़ से उतरवाकर आगे की मेडिकल कार्रवाई के लिए भेजा गया था. इस संबंध में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसकी हम जांच कर रहे हैं कि मृतक ने इसमें किसको ब्लेम किया है. जांच के बाद जो भी विधिक कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी.”

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएमुजफ्फरनगर में गैस पाइप लाइन की प्रेशर मशीन फटने से एक युवक की मौत

    follow whatsapp
    Main news