मुजफ्फरनगर: मिड डे मील में गिरी छिपकली, दूषित खाना खाने से 24 छात्र-छात्राएं बीमार

संदीप सैनी

• 04:56 PM • 13 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी इलाके में स्थित एक स्कूल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सरकारी कंपोजिट…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी इलाके में स्थित एक स्कूल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सरकारी कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील का खाना खाने के बाद करीब 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई. स्कूल के बच्चों का आरोप था कि मिड डे मील के खाने में मरी हुई छिपकली पड़ी हुई थी. बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर स्कूल में पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को शांत कराते हुए बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

मामला सदर तहसील स्थित बीबीपुर गांव का है. जहां के सरकारी कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील के खाने में खिचड़ी खाने पर बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसकी सूचना जैसे ही गांव में आग की तरह फैली तो मानो विद्यालय में बच्चो के परिजनों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम कुमार शुक्ला ने 30 बच्चो को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

सीएमएस जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर राकेश कुमार ने बताया की जानकारी मिली है कि एक स्कूल में मिड डे मील के खाने छिपकली पड़ी थी, जिसे खाने से बच्चो की तबियत खराब हुई है. तकरीबन 30 बच्चे यहां अस्पताल में आये हैं, सभी ठीक हैं. इस बीच, प्रदेश के मंत्री और बीबीपुर गांव को अंगीकृत करने वाले कपिल देव अग्रवाल ने अस्पताल जाकर बीमार बच्चों से मुलाकात की. मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार की मानें तो खाने में खिचड़ी बनाई गई थी जिसमे कुछ नहीं था. खाना उन्होंने और उनकी माता ने भी खाया उसमे कुछ नहीं था. बच्चो ने तो खाना खाया ही नहीं है.

इस घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक, दो रसोइयों तथा शिक्षामित्र के खिलाफ कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सख्त कार्रवाई की मांग की है. शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट: भाषा

बुलंदशहर: मिड-डे मील के बाद खुद बर्तन साफ कर रहे बच्चे, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

    follow whatsapp
    Main news