भतीजे के साथ थे रीमा के संबंध तो पति धीरेंद्र को मार पड़ोसी कीर्ति यादव को फंसा दिया! कानपुर का ये कांड दिमाग हिला देगा

घाटमपुर के एक गांव में पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सत्यम के साथ मिलकर अपने पति धीरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी और इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए पड़ोसियों पर इल्जाम लगा दिया.

kanpur crime news

रंजय सिंह

• 05:59 PM • 21 May 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है. घाटमपुर के एक गांव में पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सत्यम के साथ मिलकर अपने पति धीरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी और इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए पड़ोसियों पर इल्जाम लगा दिया. हंगामे और दबाव के बीच पुलिस ने दो निर्दोष पड़ोसियों को जेल भेज दिया था., लेकिन सात दिन बाद मामले ने नया मोड़ लिया. 

यह भी पढ़ें...

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में 11 मई 2025 को धीरेंद्र नामक युवक की हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी थी. धीरेंद्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और उनकी पत्नी रीना ने इस हत्याकांड का आरोप पड़ोस में रहने वाले कीर्ति यादव और उनके बेटे पर लगाया था. रीना ने दावा किया कि धीरेंद्र का ट्रैक्टर खराब होने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने धीरेंद्र की हत्या कर दी. रीना के हंगामे और गांव वालों के समर्थन के बाद मौके पर एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी पहुंच गए. दबाव में पुलिस ने कीर्ति यादव और उनके बेटे को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. 

ऐसे हुआ पुलिस को शक

लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच जारी रखी. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद ली गईजिसने चौंकाने वाले सुराग दिए. डॉग स्क्वायड शव के पास से सीधे धीरेंद्र के घर के पीछे गया और फिर आंगन में बैठ गया. पुलिस को घर के अंदर खून के निशान मिले, जो जांच में धीरेंद्र के ही पाए गए. यह खुलासा सवाल उठाने वाला था कि अगर पड़ोसियों ने हत्या की तो घर के अंदर खून के निशान कैसे? 

पुलिस ने रीना के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रीना ने अपने पति के भतीजे सत्यम को 40 बार कॉल किया था और दोनों के बीच लगातार बातचीत होती थी. जब पुलिस ने रीना के फोन की गहन जांच की तो उसमें सत्यम के साथ दर्जनों वीडियो और फोटो मिले जो उनके प्रेम संबंधों की पुष्टि करते थे. पुलिस ने तुरंत सत्यम को हिरासत में लिया और दोनों से आमने-सामने पूछताछ शुरू की. कुछ ही देर में दोनों टूट गए और रीना ने कबूल किया कि उसका सत्यम के साथ प्रेम संबंध था.

पड़ोसियों पर डाल दिया था हत्या का इल्जाम

रीना ने बताया कि वह सत्यम के साथ रहना चाहती थी. लेकिन धीरेंद्र उनके रास्ते में बाधा बन रहा था. एक बार धीरेंद्र ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था, जिसके बाद रीना और सत्यम ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. 11 मई को दोनों ने मिलकर धीरेंद्र को पीट-पीटकर मार डाला. हत्या के बाद रीना ने सबूत मिटाने की कोशिश की और पड़ोसियों पर इल्जाम लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। उसने कीर्ति यादव और उनके बेटे को इसलिए फंसाया, क्योंकि हाल ही में धीरेंद्र का उनसे ट्रैक्टर को लेकर मामूली विवाद हुआ था.
 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एडीसीपी महेश कुमार ने बताया, मृतक की पत्नी का अपने भतीजे से ही संबंध था. पति ने दोनों को एक बार पकड़ भी लिया था. इन दोनों ने ही उसे मार डाला. पत्नी और उसके भतीजे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

    follow whatsapp