गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाली स्टूडेंट अदिति मिश्रा अपने JEE-Mains के रिजल्ट इस कदर मायूस हो गई कि उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अदिति ने अपने हॉस्टल के कमरे में एक नोट रखा है, जिसमें उसने अपनी पापा-मम्मी से माफी मांगते हुए इमोशनल बात लिखी है. अदिति की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, बीते मंगलवार को आईआईटी में एडमिशन के लिए होने वाले कॉम्पिटेटिव एग्जाम JEE-Mains का रिजल्ट आया. जिसमें गोरखपुर के तमाम छात्रों ने 100% परसेंटाइल प्राप्त किया. वहीं गोरखपुर के एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा अदिति मिश्रा अपने कम अंक से इस तरह मायूस हुई कि उसने बुधवार की दोपहर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया.
जब काफी देर तक हॉस्टल का रूम नहीं खुला तो साथ में रहने वाली अन्य छात्राओं ने इसकी शिकायत हॉस्टल में तैनात वॉर्डन से की. इसके बाद पुलिस की सहायता से हॉस्टल के रूम का दरवाजा खोला गया. तब पता चला कि संत कबीर नगर के रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा ने कथित तौर पर फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड अटेम्प्ट कर लिया. इस दौरान छात्रा ने एक नोट भी छोड़ रखा था.
नोट में लिखी ये बात
अदिति मिश्रा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी और गोरखपुर के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी. मृतिका अदिति मिश्रा के कमरे से एक नोट भी प्राप्त हुआ है, जिसमें उसने JEE की परीक्षा में कम नंबर पाने की बात करते हुए लिखा था 'सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया. हमारा और आपका साथ यहीं तक का था. आप लोग रोना नहीं, आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मैं आप लोगों के सपने को पूरा नहीं कर पाई. आप लोग तृप्ति का ध्यान रखिएगा वह जरूर आप लोगों के सपने को पूरा करेगी.'
सुबह घर वालों से हुई थी बात
अदिति 2 दिन पहले अपने घर संत कबीर नगर मेहदावल से होकर आई थी. अदिति की आज सुबह अपने पापा से बात हुई थी. उसने अपने पापा से अपना मोबाइल भी रिचार्ज करवाया था. अदिति के पिता ने कहा कि 'आज हमारी बच्ची अदिति मिश्रा से सुबह करीब 10 बजे के बीच बात हुई थी और फोन पर मैंने सबसे पहले ही पूछा था कि क्या तुमने कुछ खाया तो उसने बताया कि सब कुछ हो गया है. वहीं जब रिजल्ट के बारे में पूछा तो उसने कहा कि 'आप किसी को बताइएगा मत और नंबर थोड़ा कम आया है. इसके बाद मैं अपनी बच्ची को समझाया फुसलाया और कहा कि कोई दिक्कत नहीं है अगले साल के लिए तैयारी के लिए जुट जाओ. हमें भी नहीं पता था कि हमारी बेटी ऐसा कोई कदम उठा लेगी.'
अदिति एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी की है भतीजी
बेटी की मौत की सूचना के बाद संत कबीर नगर से गोरखपुर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अदिति मिश्रा संत कबीर नगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र की रहने वाली है और विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी की भतीजी बताई जा रही है.
क्या कहना है पुलिस का?
मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के सारे पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर क्या वजह थी कि इंजीनियरिंग की छात्रा ने फांसी लगाई. इस मामले पर बात करते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जानकारी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
