नोएडा से अब चंद मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एयरपोर्ट, मेट्रो के इस नए लाइन को मिली मंजूरी

Uttar Pradesh News : नोएडा वासियों के लिए नए साल के साथ एक खुशखबरी भी आई है. शहरवासियों के सफर को और अधिक आरामदायक बनाने…

भूपेंद्र चौधरी

28 Dec 2023 (अपडेटेड: 28 Dec 2023, 08:23 AM)

follow google news

Uttar Pradesh News : नोएडा वासियों के लिए नए साल के साथ एक खुशखबरी भी आई है. शहरवासियों के सफर को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए और दिल्ली-नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जल्द ही नोएडा में नए मेट्रो रूट बनाने का निर्णय लिया गया है. जो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 142 के बीच बनाया जाएगा. इसके लिए तैयार डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को NMRC ( NOIDA METRO RAIL CORPORATION) ने मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें...

नोएडा को मिलेगी नई मेट्रो की सौगात

दरअसल, इस नए मेट्रो रूट के DPR को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पिछले महीने तैयार कर NMRC, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौप दिया था. जिसके बाद अब NMRC यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पपोरेशन ने भी इस DPR को मंजूरी दे दी है. NMRC की बोर्ड बैठक में इस DPR पर चर्चा के बाद NMRC द्वारा इसे मंजूरी दे दी गई है. यानी अब नोएडा में नए मेट्रो रूट की तस्वीरें लगभग साफ हो गई है. इस मेट्रो लाइन पर कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाये जाने है पूरे मेट्रो रूट की अनुमानित लंबाई 11.56 है.

इन सेक्टरों से होकर गुजरेगा नया रूट

नए मेट्रो के रूट से दिल्ली के साथ नोएडा ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी. ब्लू लाइन बोटेनिकल गार्डन से ये रूट सेक्टर 142 एक्वा लाइन से जुड़ेगी यानी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले सवारियों के लिए भी बेहद सुगम होने वाला है. यानी अब मेजेंटा लाइन के जरिये इंद्रा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डा से सीधा कनेक्ट हो जायेगा. वहीं ब्लू लाइन से नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी. अनुमान है कि इस मेट्रो रूट से शुरुआत में करीबन 80 हज़ार सवारी आ सकेंगे. इस नए मेट्रो रूट से सेक्टर 44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, 93 को मेट्रो सुविधा प्राप्त हो सकेगा.

एनएमआरसी ने DPR को हरी झंडी दे दी है. साथ ही NMRC ने इस मेट्रो लाइन के मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को अनुमोदन भेज है. बताया जा रहा है कि इस मेट्रो रूट पर मेट्रो स्टेशन तैयार करने में 2254 करोड़ 35 लाख रुपए का खर्चा आएगा.

    follow whatsapp