यूपी पुलिस की PAC, जेल वार्डर भर्ती को लेकर बोर्ड ने जारी किया ये अपडेट, ऑफिशियल जानकारी सामने आ गई

UP Police Jobs Update: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस, PAC, जेल वार्डर समेत सभी रिक्त पदों की भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. जानें आधिकारिक वेबसाइट पर कब प्रकाशित होगी विस्तृत विज्ञप्ति.

UP Pac Job Update

यूपी तक

01 Dec 2025 (अपडेटेड: 01 Dec 2025, 03:42 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी और आधिकारिक खबर सामने आई है. लंबे समय से बहुप्रतीक्षित आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी (PAC) और जेल वार्डर समेत अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. इस संबंध में बोर्ड ने एक बेहद महत्वपूर्ण अपडेट जारी कर दिया है जिससे भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई हैं. 

यह भी पढ़ें...

UPPRPB ने लेटेस्ट अपडेट में दी ये जानकारी

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, आरक्षी पीएसी महिला, आरक्षी पीएसी सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन प्रचलित दिसंबर माह में किया जाएगा. अद्यतन जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट- https://uppbpb.gov.in  का अवलोकन करते रहें."

यूपी में होमगार्ड के लिए भी होनी है बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के तहत कुल 41424 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगी. शैक्षिक योग्यता 10वीं पास (मैट्रिक) निर्धारित की गई है. इस भर्ती में प्रत्येक कैटेगरी में 20% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. चयन प्रक्रिया के तहत पहले एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न 100 नंबर के होंगे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. यह परीक्षा ऑफलाइन OMR शीट पर आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी, जिसमें पुरुषों को 4800 मीटर की दौड़ 28 मिनट में और महिलाओं को 2400 मीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.

ये भी पढ़ें: यूपी में 41424 पदों पर होमगार्ड भर्ती के लिए कटऑफ का अंदाजा, इस तरीके से सॉल्व करें जीएस पेपर तो होगा सेलेक्शन

    follow whatsapp