Uttar Pradesh job news: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) प्रदेश की महिलाओं को रोजगार देने के लिए 5,000 महिला कंडक्टर की सीधी भर्ती करने जा रहा है. खास बात यह है कि चयनित महिलाओं को उनके होम डिस्ट्रिक्ट के डिपो में ही नियुक्ति मिलेगी. यहां ये बात जान लेना जरूरी है कि ये भर्ती संविदा कंडक्टर के पद पर की जाएगी.
ADVERTISEMENT
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ खास योग्यता शर्तें पूरी करनी होंगी:
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास (इंटरमीडिएट)
अतिरिक्त योग्यता: कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स (CCC) सर्टिफिकेट अनिवार्य
विशेष प्राथमिकता:
- NCC 'B' सर्टिफिकेट, NSS सर्टिफिकेट या
- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं को 5% अतिरिक्त वेटेज मिलेगा.
संबद्धता: उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (UPNRLM) या उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) से जुड़ी होनी चाहिए.
क्लिक कर यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंकों में होगी 10000 पदों पर भर्ती, जानें कब शुरू होगी इसकी प्रक्रिया
कैसे होगा चयन?
यह भर्ती मेरिट के आधार पर होगी और चुनी गई महिलाओं को संविदा कंडक्टर (Contractual Conductor) के रूप में सीधे नियुक्ति मिलेगी.
कहां और कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार यूपी रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट (www.upsrtc.com) पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.
- डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होगा.
रोजगार मेले में करें अप्लाई
8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले (Rozgar Mela) आयोजित किए जाएंगे, जहां महिलाएं आवेदन कर सकेंगी. आपको बता दें कि लखनऊ में 17 अप्रैल को अमेल्को नाम रोडवेज में बड़ा रोजगार मेला आयोजित होगा.
ट्रेनिंग और सैलरी
चयनित महिलाओं को यूपी कौशल विकास मिशन के तहत कंडक्टर के रूप में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. यूपी रोडवेज द्वारा निर्धारित निश्चित वेतनमान के अनुसार भुगतान किया जाएगा. यूपी सरकार का यह कदम महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. अगर आप योग्य हैं, तो जल्द ही आवेदन करें और अपने जिले में ही नौकरी पाने का मौका न गंवाएं.
ADVERTISEMENT
