आजमगढ़ से संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया, आतंकवादी संगठन ISIS से संबंध का दावा

राजीव कुमार

• 12:56 PM • 09 Aug 2022

उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. UP ATS ने आजमगढ़ से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से आईईडी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. UP ATS ने आजमगढ़ से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा संदिग्ध आतंकी के पास से एक हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोप है कि पकड़ा गया आरोपी सबाउद्दीन आजमी ISIS के रिक्रूटर्स के सीधे संपर्क में था. आरोपी से पूछताछ जारी है. अभी और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

यूपी को सहयोगी एजेंसी से सूचना मिली कि अमिलो मुबारकपुर जिला आजमगढ़ में एक व्यक्ति, अपने साथियों के माध्यम से ISIS विचारधारा से प्रभावित होकर वाट्सएप एवं विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है. अन्य लोगों को भी प्रतिबन्धित आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़ने के लिए प्रेरित कर जा रहा है.

आरोपी को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया, जहां पूछताछ और मोबाइल डेटा खंगाले जाने पर चौकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा आतंक एवं जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिए बनाए गए टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं.

वर्तमान समय में आरोपी सबाउद्दीन एआईएमआईएम का मेंबर है. आरोपी बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाही के बारे में बात किया करता था. बातों बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नम्बर दिया जो ISIS का सदस्य है. जिससे आरोपी की बात होने लगी. कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के सम्बन्ध में मूसा ने आईएसआईएस के अबू बकर अल शामी का नम्बर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है.

अबू बकर अल शामी के सम्पर्क में आने के बाद सबाउद्दीन ने मुजाहिदों पर हो रही कार्यवाही का बदला लेने के लिए आईएसआईएस की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने तथा IED बनाने के सम्बन्ध में जानकारी ली. शमी ने सबाउद्दीन को आईईडी बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई तथा सबाउद्दीन का सम्पर्क ISIS रिक्रूटर अबू उमर जो मुर्तानिया का रहने वाला है, से कराया.

अबू उमर द्वारा सोशल मीडिया एप्स के माध्यम से हैंड ग्रेनेड, बम व आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दी जाने लगी तथा मुजाहिदिन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने तथा भारत में इस्लामी हुकूमत एवं शरिया कानून लागू कराने की योजना पर काम करने लगे.

सबाउद्दीन ने आरएसएस के सदस्यों को टारगेट के लिए चिन्हित करने के उद्देश्य से RRS के नाम से मेल आईडी बनाई व उससे फेसबुक अकाउंट बना कर उन्हें टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था. सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाहुद्दीन उर्फ सबाहु उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आज़र पुत्र जफर आजम को गिरफ्तार कर लिया गया.

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक यूपी के निर्देशन व अपर पुलिस महादेशक, कानून-व्यवस्था के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार यूपी एटीएस की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.

आजमगढ़ में CM योगी ने की सपा-बसपा की राहु-केतु से तुलना, धर्मेंद्र यादव ने किया पलटवार

    follow whatsapp
    Main news