सहारनपुर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भाषा

• 04:56 PM • 31 Jan 2022

उतर प्रदेश के सहारनपुर में थाना देवबंद पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने…

UPTAK
follow google news

उतर प्रदेश के सहारनपुर में थाना देवबंद पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बीती रात देवबंद पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि कुटसेरा नहर पटरी और अम्बेहटा शेख जाने वाले मार्ग पर बने सिचाई विभाग के खंडहरनुमा बंगले में अवैध हथियारो का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर थाना देवबंद पुलिस ने रात में ही उक्त फैक्ट्री पर छापा मारा और मौके से अवैध हथियार बनाते हुए उम्मेद और संदीप को गिरफ्तार कर लिया, दोनों मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से 315 बोर के चार तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे, 16 अर्द्धनिर्मित तमंचे और बंदूक, 80 कारतूस, 10 स्प्रिंग के अलावा कई अन्य उपकरण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

तोमर ने बताया कि पकडे़ गए दोनों बदमाश इससे पहले भी अवैध हथियार बनाते हुए जेल जा चुके हैं ओर इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि इस टीम को इस उपलब्धि के लिए 25 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है.

गाजियाबाद में चल रहा था गैर-कानूनी हुक्काबार, पुलिस ने मारा छापा तो मिलीं ये चीजें

    follow whatsapp
    Main news