रात में प्रेम का इजहार करने कार संग युवक पहुंचा युवती के घर, हुई ये घटना, अब जाना पड़ा जेल

विनय पांडेय

• 09:20 AM • 13 Jan 2023

गोरखपुर में युवती से एकतरफा प्यार में पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीपीगंज थानाक्षेत्र के बेलघाट की एक युवती को मेहदावल थाना…

UPTAK
follow google news

गोरखपुर में युवती से एकतरफा प्यार में पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीपीगंज थानाक्षेत्र के बेलघाट की एक युवती को मेहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर का रहने वाला शिवम तिवारी बीते एक साल से एक तरफा प्यार में युवती पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था. आरोपी शिवम रिश्ते में युवती के दूर का रिश्तेदार लगता है.

यह भी पढ़ें...

शिवम बीते 13 दिसंबर की रात में युवती के घर पहुंच कर प्रेम का इजहार करने का प्रयास किया था. युवती के विरोध करने पर परिजनों ने शिवम के खिलाफ थाने में मारपीट और जानमाल की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था.

जमानत मिलने के बाद शिवम फोन करके युवती पर दबाव बनाने लगा और फिर उससे प्रेम का इजहार शुरू कर दिया युवती द्वारा उसके प्रेम को अस्वीकार करने पर शिवम युवती के गांव पहुंचकर उसके घर मिलने का प्रयास कर रहा था. लेकिन युवती के मना करने पर बुधवार की रात करीब 11 बजे शिवम अपने चार दोस्तों के साथ एक कार से युवती के घर पहुंचा और घर में घुसकर प्रेम का इजहार करते हुए परिजनों पर शादी का दबाव बनाने लगा.

आरोप है कि युवती और उसके परिजनों द्वारा इस बात से इनकार करने पर शिवम और उसके दोस्तों ने युवती के घर मे घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए और मनचले आशिक और उसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में आरोपी और उसके दोस्तों को पुलिस के हवाले कर दिया.

युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी शिवम तिवारी, उसके दोस्त निखिल गुप्ता,अविनाश तिवारी,गणेश प्रताप गौतम और रजनीकांत उपाध्याय के खिलाफ बलवा,मारपीट,गाली-गलौज,जानमाल की धमकी,घर मे घुसकर तोड़फोड़ की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

पीपीगंज थाना स्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि परिजन द्वारा तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपी पांचो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया उन्होंने बताया कि तहरीर के माध्यम से कहा गया था कि आरोपियों द्वारा लगातार परेशान किया जाता था और उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

गोरखपुर महोत्सव: पर्यटन मंत्री को नहीं मिला सत्कार! खाली कुर्सियां देख अखिलेश ने कसा तंज

    follow whatsapp
    Main news