Shivpal Yadav News : नैमिषारण्य पहुंचे चाचा शिवपाल, कहा- करेंगे ‘असुरों का नाश’!

Shivpal Yadav News : नौमिषाण पहुंचे चाचा शिवपाल कहा करेंगे ‘असुरों का नााश’!

यूपी तक

09 Jun 2023 (अपडेटेड: 09 Jun 2023, 02:57 PM)

follow google news

Shivpal Yadav News : तो चाचा शिवपाल कर रहे हैं. असुर की बात. लेकिन ये वेब सीरीज वाला असुर नहीं, यहां तो बात सियासत के सिंबोलिक असुर की है. कौन है सियासी असुर, वो अलग विवाद का विषय है. लेकिन सीतापुर के नैमिषारण्य पहुंचते ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव के शब्द बदल गए. अंदाज बदल गए. लाल चुनरी में शिवपाल धर्म की बात करते हैं. शब्दों में अधर्म का नाश करते हैं. लेकिन सेक्यूलरिज्म को भी साथ रखते हैं. कैसे? इस खबर के साथ शेयर किए गए वीडियो में खुद देख लीजिए.

 

    follow whatsapp