अतीक खत्म.अशरफ खत्म.अतीक का साम्राज्य खत्म..बची है शाइस्ता.अतीक की पत्नी और कई सारे सवाल और राज़. पुलिस जगह-जगह शाइस्ता को तलाश रही है. और इस बीच सामने आया है एक लेडी डॉन का नाम. लेडी डॉन मुंडी पासी. जिस पर आरोप है शाइस्ता को छुपाने का. जिस पर आरोप है शाइस्ता को रुपयों और बाकी तरह की मदद करने का. तमाम आरोपों के बीच मीडिया जमघट लग गया. कछार इलाके में..जहां रहती है मुंडी पासी. ऐसे में मीडिया में सुर्खियां बनी मुंडी पासी अचानक आ गई मीडिया के सामने. और खुद पर लगे आरोपों को बताया दिया सरासर झूठ.
ADVERTISEMENT
lady don mundi pasi
ADVERTISEMENT
