स्कूल में टीचर ने बच्चियों से कराया झाड़ू-पोछे का काम? Kanpur Tak पर देखें पूरा मामला

रंजय सिंह

• 09:52 AM • 24 Aug 2022

Kanpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Tak) में एक प्राथमिक स्कूल की बच्चियों ने मास्टर साहब की ही क्लास लगा दी. दरअसल, स्कूल…

follow google news

Kanpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Tak) में एक प्राथमिक स्कूल की बच्चियों ने मास्टर साहब की ही क्लास लगा दी. दरअसल, स्कूल में मासूम बच्चियों से कथित तौर पर झाड़ू, पोछा और खाना बनवाने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

मासूम बच्चियों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के ही एक टीचर उन लोगों से झाड़ू, पोछा और खाना बनवाते हैं. इ़तना ही नहीं, एक बच्ची ने ये भी आरोप लगाया है कि टीचर हम लोग को मारते भी हैं.

इससे परेशान प्राथमिक स्कूल की मासूम बच्चियों ने खुद फोन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दी. सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया.

बेसिक शिक्षा अधिकारी सौरभ आनंद ने बताया कि विभागीय तौर पर स्कूल में कोई सफाई कर्मचारी नहीं है. अगर मास्टर साहब ने किसी को अपने स्तर पर लगाया है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह उसे उसकी मेहनताना दे.

उन्होंने आगे कहा कि अगर स्कूल में सफाई कर्मचारी होता तो शायद इस तरह की नौबत नहीं आती.

(पूरी खबर विस्तार से देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें)

कानपुर: बच्चों ने ही मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाला, Kanpur Tak पर देखिए पूरा मामला

    follow whatsapp
    Main news