Guddu Muslim News : अतीक के काले राज़ जानता है गुड्डू मुस्लिम.. नाम लेते ही मार दिया गया!

Guddu Muslim News : अतीक के काले राज़ जानता है गुड्डू मुस्लिम.. नाम लेते ही मार दिया गया!

यूपी तक

• 07:09 AM • 17 Apr 2023

follow google news

ये वो आखिर नाम है जिसके बारे अतीक अहमद का भाई अशरफ आगे कुछ बताना चाह रहा था.. लेकिन तबतक गोली चल गई. जिस गुड्डू मुस्लिम का नाम यहां अशरफ़ ने लिया. वो बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है. गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जाता है कि उसने उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े माफ़िया गिरोहों के लिए काम किया है. बाद में गुड्डू अतीक़ अहमद के ख़ास बुलावे पर उनके गैंग के साथ काम करने लगा. और धीरे धीरे. अतीक अहमद का खास शूटर गुड्डू मुस्लिम अतीक का सारा नेटवर्क संभलने लगा. जिसकी जानकारी STF को रिमांड के दौरान मिली थी और अब STF ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज कर दी है.

Guddu Muslim knew all the secrets of Atiq

    follow whatsapp