Viral : जब DM ने पिलाई चाय, BJP नेता ने पैसा मुंह पर फेंक कर मारा! नेता जी बोले..

Viral : जब DM ने पिलाई चाय, BJP नेता ने पैसा मुंह पर फेंक कर मारा! नेता जी बोले..

यूपी तक

• 05:03 AM • 26 Dec 2023

follow google news

यूपी के गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब पर दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां बीजेपी नेताओं ने मिलकर गाजियाबाद के डीएम को 700 रुपए भेजे हैं. वो भी ये कहकर कि डीएम साहब ने चाय पिलाने की बात कहकर नेताओं का अपमान किया है. इतना ही नहीं, सोने पे सुहागा ये कि जिस लेटर पर बीजेपी नेताओं ने ये बात लिखी थी, वो लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है..

    follow whatsapp