अमरोहा: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बीएसपी सांसद ने BJP पर बोला हमला, लगाया ये आरोप

बीएस आर्य

• 04:59 AM • 21 Mar 2022

हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर सियासी दलों के बीच…

follow google news

हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर सियासी दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद कुंवर दानिश अली ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियां दी हैं. बीएसपी सांसद ने कहा, “कोई भी ऐसी फिल्म जो तथ्यों से परे हो या अधूरे तथ्य दिखाए जा रहे हों और देश में सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग उस फिल्म का प्रचार कर रहे हों, तो यह देश के भविष्य के लिए ये अच्छा नहीं है.”

यह भी पढ़ें...

बीएसपी सांसद ने आगे कहा,

“मैंने लोकसभा में भी कहा कि चाहे कश्मीर फाइल्स हो, चाहे गुजरात फाइल्स हो ये सिवाय नफरत फैलाने के और कुछ नहीं है. कश्मीर के अंदर जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो, ना काबिले बर्दाश्त है. उनको वहां दोबारा बसाया जाना चाहिए.”

कुंवर दानिश अली

उन्होंने कहा, “हजारों की संख्या में हर मजहब के लोग मारे गए. जो कश्मीरी पंडितों को बचा रहे थे उन पड़ोसियों को भी उन आतंकवादियों ने भून दिया. वो आतंकवाद कहां से आया? वो पड़ोसी मुल्क से आया.”

बीएसपी सांसद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “पार्लियामेंट पर अटैक करने वाले अफजल गुरु को शहीद बताने वालों के साथ आपने सरकार चलाई है. मुफ्ती मोहम्मद सईद को मुख्यमंत्री बनाने का सपना आदरणीय मोदी जी ने पूरा करा है. महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री आपने बनाया. अधूरा सच बहुत घातक होता है, कहानी पूरी दिखानी चाहिए थी.”

(कुंवर दानिश अली ने और क्या-क्या, ये जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.)

‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को योगी ने दी बधाई, फिल्म की तारीफ में कही ये बात

    follow whatsapp
    Main news