UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से रात और तड़के सुबह ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि अधिकतम तापमान भी बढ़ने की वजह से दिन में गर्मी बनी हुई है. लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है. इसमें कुछेक इलाकों में बारिश की संभावना से लेकर न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की बात भी कही गई है. आइए आपको यूपी के मौसम में आने वाले इस संभावित बदलाव की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
पूर्वी यूपी में बारिश, तो पश्चिमी यूपी में शुष्क रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देशभर में 7 दिनों के दौरान की बारिश की संभावनाएं पेश की हैं. इसके मुताबिक 28 और 29 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि पश्चिमी यूपी के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
पूरे यूपी में खास तौर से प्रयागराज और वाराणसी के आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. इसमें भी बिल्कुल पूर्वी हिस्सों जैसे बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, सतंरविदास नगर, कौशांबी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसी जगहों पर बारिश की संभावनाएं हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसकी वजह से रात और सुबह में गुनगुनी ठंड का एहसास बढ़ सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इससे दिन की धूप में तेज गरमी भी देखने को मिल सकती है.
यूपी में कब से शुरू होगी ठंड?
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में नवंबर की शुरुआत से धीरे-धीरे ठंड बढ़ने के आसार हैं. दिन के तापमान में गिरावट आएगी, और रात के समय ठंडी हवाओं के साथ सुबह के वक्त कोहरा भी दिखने लगेगा. राज्य के मैदानी इलाकों में दिसंबर और जनवरी के महीनों में ठंड का प्रभाव सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
