UP Weather Update: यूपी में अब इस दिन होगी जमकर बारिश, मॉनसून को लेकर मिली ये बड़ी खबर 

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि 21 अगस्त के साथ मॉनसून की स्थिति यूपी में कैसी रहेगी.

UP Weather Update

यूपी तक

• 06:48 PM • 20 Aug 2025

follow google news

UP Weather Update: गर्मी और उमस से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर आ गई है. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 22 अगस्त से प्रदेश में मॉनसून की धमाकेदार वापसी होने वाली है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्रों के कारण मॉनसून द्रोणी के दक्षिण में खिसकने से पिछले कई दिनों से बारिश कम हो गई थी, लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं. नम हवाओं के साथ मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति में लौट रहा है, जिसके चलते अगले चार दिनों तक यानी 22 से 25 अगस्त तक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

कब और कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त से ही प्रदेश में मॉनसूनी गतिविधियां बढ़नी शुरू हो जाएंगी. इसके बाद 22 से 25 अगस्त के दौरान, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.

यह बारिश का दौर पूरे प्रदेश में फैलेगा और गर्मी से बड़ी राहत दिलाएगा. हालांकि, 26 अगस्त से बारिश की तीव्रता और इसका क्षेत्रीय वितरण फिर से कम होना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार अपडेट जारी करता रहेगा.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: 22 तारीख के बाद यूपी में मॉनसून की दमदार वापसी... इन 35+ जिलों में होगी झमाझम बारिश

    follow whatsapp