हमारे सेनापति मोदी जी ने जो काम करा है...भारत-पाक में सीजफायर के बाद रामपुर के मुशर मिया ने जो कहा उसे जानिए 

Rampur News: भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ढांचों को नष्ट किया. भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा की. रामपुर के मुस्लिम समुदाय ने सीजफायर और मोदी सरकार के नेतृत्व की सराहना की, सेना को सलाम किया.

Rampur News

आमिर खान

• 11:40 AM • 12 May 2025

follow google news

Rampur News: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को तबाह किया. फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया. इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनाते हुए सीजफायर की घोषणा की. सीजफायर की घोषणा पर रामपुर के मुस्लिम समुदाय का क्या है कहना, आइए आपको यह खबर में आगे बताते हैं. 

यह भी पढ़ें...

रामपुर के मुशर मिया नामक शख्स ने कहा, "अच्छा हुआ ये सीजफायर हो गया. सेना तो हमारी हर वक्त अच्छी रही है. मजबूत रही है. लेकिन सेना के साथ सेनापति भी अच्छा होना चाहिए. हमारे सेनापति मोदी जी ने जो काम करा है, उसमें हमें फक्र है. सबसे पहले मैं सेना को सलाम करना चाहता हूं. सेना ने पाकिस्तान के घुटने टिकवा दिए. आम मुसलमान बहुत खुश है और हमारे यहां सभी जगह लगभग जितने मुसलमान हैं सबने दुआएं मांगी घरों में. दुआएं करवाई मस्जिदों में. हमारी मस्जिदों में दुआ हुई और सब खुश हैं, बहुत खुश हैं. मोदी जी से खुश हैं कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजदूर कर दिया." 

    follow whatsapp