Mukhtar Ansari wife Afsa Update: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मऊ की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. अफसा पर दक्षिण टोला थाने में दर्ज 2020 के एक मामले में बार-बार कोर्ट में हाजिर न होने का आरोप है. अधिकारियों के मुताबिक, अदालत ने सीआरपीसी की धारा 299 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और अब अफसा अंसारी का नाम 'मकरूल रजिस्टर' में दर्ज किया जा रहा है, यानी उन्हें अब कानूनी रूप से फरार अभियुक्त माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
पहले ही घोषित हो चुकी हैं वांछित
अफसा अंसारी के खिलाफ पहले ही सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत कार्रवाई हो चुकी है. उन्हें घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया जा चुका है और उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी. अब उनकी फरारी को देखते हुए कोर्ट ने एक कदम और आगे बढ़ाया है और उन्हें मकरूल अभियुक्त के रूप में दर्ज किया है.
इनामी राशि ₹50,000 तक पहुंची
नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि अफसा अंसारी पहले से ही वांछित थीं और उन पर घोषित इनाम अब बढ़कर ₹50,000 हो गया है. अब 'मकरूल रजिस्टर' में नाम दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई और तेज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मैं समलैंगिक हूं 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बनाए हैं...प्रेमानंद महाराज को शख्स ने बताई परेशानी तो संत ने दिया ये जवाब
क्या होता है मकरूल रजिस्टर?
‘मकरूल रजिस्टर’ पुलिस का एक आधिकारिक रिकॉर्ड होता है जिसमें ऐसे लोगों के नाम दर्ज किए जाते हैं जो लगातार फरार हैं और अदालत द्वारा उन्हें घोषित अपराधी मान लिया गया है. इसमें नाम दर्ज होना एक गंभीर स्थिति होती है, जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी और संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया और सख्त हो जाती है.
(इनपुट: पीटीआई).
ADVERTISEMENT
