बांदा जेल में बिगड़ी माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत, ICU में चल रहा इलाज, सामने आया ये अपडेट

यूपी तक

26 Mar 2024 (अपडेटेड: 26 Mar 2024, 11:10 AM)

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल से बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की सोमवार सोमवार की रात तबीयत बिगड़ गई.

मुख्तार अंसारी. (File)

मुख्तार अंसारी. (File)

follow google news

Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल से बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की सोमवार सोमवार की रात तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आनन फानन में माफिया को कड़ी सुरक्षा के साथ मेडिकल कॉलेज में कराया गया. सूत्रों के मुताबिक, माफिया मुख्तार का मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन के सभी अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. मालूम हो कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर अभी हाल ही में शासन ने एक जेलर और दो डिप्टी जेल को निलंबित किया था.

 

 

21 मार्च को कोर्ट में माफिया की तरफ से कही गई थी ये बात

गौरतलब है कि बाराबंकी की एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के वकील ने उसकी तरफ से एक प्रार्थना पत्र दिया था. इस प्रार्थना पत्र में मुख्तार की ओर से कहा गया था कि उसे जेल के खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर दिया गया है, जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई है. इसके साथ ही मुख्तार ने तब उसके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था मुहैया जाने की मांग और एक मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच की मांग की थी ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो. 

मुख्तार के प्रार्थना पत्र में क्या कहा गया था? 

 मुख्तार ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा था, "साहब मुझे खाने में 19 मार्च की रात में कुछ विषाक्त प्रदार्थ मिलाकर दिया गया है, जिससे मेरी तबीयत बहुत बिगड़ गई है. ऐसा लगता है, मेरा दम निकल जाएगा और घबराहट का एहसास हो रहा है. बल्कि इससे पहले मेरा स्वास्थ्य ठीक था. कृपया मेरा सही से डाक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दीजिए. इससे पहले भी 40 दिन पूर्व मेरे खाने में विषाक्त प्रदार्थ मिलाया गया था, जिसे जब चख कर स्टाफ ने दिया तो प्रार्थी समेत पूरे स्टाफ की तबियत बहुत बिगड़ गई थी. जिसका भी इलाज किया गया था."    

    follow whatsapp
    Main news