UPPSC PCS 2024 Vacancy Increase: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए साल 2024 एक नई उम्मीद लेकर आया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2024 परीक्षा को लेकर ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. महज 220 पदों की घोषणा के साथ शुरू हुई यह भर्ती प्रक्रिया अब एक विशाल अवसर में बदल चुकी है. अब कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 947 कर दी गई है. यह न केवल आकड़ों में बड़ी छलांग है, बल्कि उन हज़ारों उम्मीदवारों के लिए आशा की एक नई किरण भी है जो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे.
ADVERTISEMENT
क्यों बढ़ाई गईं सीटें?
क्या आप जानते हैं? पीसीएस-2024 की शुरुआत में, जब 1 जनवरी 2024 को भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था, तब महज 220 पदों की ही घोषणा की गई थी. लेकिन बीते महीनों में विभिन्न सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी और बढ़ती जरूरतों को देखते हुए आयोग ने पदों की संख्या बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया. अब कुल रिक्तियां बढ़कर 947 हो गई हैं, जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर बन गया है.
सबसे ज़्यादा किन पदों पर होंगी भर्तियां?
हालांकि पदों की संख्या कर्मचारियों की कमी को दूर करने और प्रशासनिक ज़रूरतों को देखते हुए बढ़ाई गई है, लेकिन इन 947 पदों में सबसे अधिक रिक्तियां नायब तहसीलदार के लिए हैं, जिनकी कुल संख्या 258 है.
हालांकि इस बार विभिन्न पदों की भरमार है, लेकिन जो पद सबसे ज़्यादा चर्चित और प्रतिष्ठित माने जा रहे हैं वो हैं डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी. उनकी संख्या इस बार भी काफी सीमित रखी गई है. यही वजह है कि प्रतियोगियों की नजर अब भी इन चुनिंदा पदों पर ही टिकी हुई है.
अन्य प्रमुख पदों की संख्या
सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर) – 196 पद
वाणिज्यिक कर अधिकारी – 142 पद
खंड विकास अधिकारी (BDO) – 72 पद
डिप्टी जेलर – 60 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार – 40 पद
इन पदों की बढ़ती संख्या से यह स्पष्ट है कि सरकार प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर देने को लेकर गंभीर है. अब जब कुल रिक्तियां 947 हो चुकी हैं, यह योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जो लंबे समय से सिविल सेवा में अपना भविष्य देख रहे थे.
(इस खबर को हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही चाहत ने संपादित किया है.)
ADVERTISEMENT
