माघ पूर्णिमा के दिन उदित हो रहे हैं शुक्र ग्रह, इन 3 राशियों के लोगों की धन-दौलत बढ़ जाएगी

यूपी तक

• 06:00 AM • 26 Jan 2026

12 फरवरी 2026 को माघ पूर्णिमा पर शुक्र ग्रह मीन राशि में उदित होंगे. वृष, मिथुन और मीन राशि के जातकों के लिए यह समय धन, वैभव और सफलता बढ़ाने वाला साबित होगा। नौकरी, व्यापार, निवेश और वैवाहिक जीवन में शुभ बदलाव आ सकते हैं.

follow google news
1

1/8

|

12 फरवरी 2026 को माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर धन, वैभव और सुख के दाता शुक्र ग्रह उदित होने जा रहे हैं. शुक्र का अपनी उच्च राशि मीन में उदय होना कुछ खास राशियों के लिए धन-दौलत के द्वार खोलने वाला साबित होगा.
 

2

2/8

|

हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन दान-स्नान के साथ मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा होती है. इसी शुभ दिन पर शुक्र ग्रह का उदय होना ज्योतिषीय दृष्टि से 'गोल्डन टाइम' की शुरुआत माना जा रहा है.
 

3

3/8

|

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र जब उदित अवस्था में होते हैं, तो जातकों के जीवन में भौतिक सुख, ऐश्वर्य और प्रेम की वृद्धि करते हैं. मीन राशि में उदित होकर शुक्र 3 राशियों की आर्थिक स्थिति को मजबूती देंगे.
 

4

4/8

|

वृष राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय उनकी कुंडली के 'इनकम भाव' में होगा. इससे आपकी कमाई में जबरदस्त इजाफा होने के योग हैं. पुराने निवेश से भी मोटा मुनाफा मिल सकता है.
 

5

5/8

|

इस अवधि में वृष राशि वालों की भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. यदि आप नया वाहन या घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय सबसे अनुकूल है. व्यापारियों को कोई बड़ी और लाभदायक डील मिल सकती है.
 

6

6/8

|

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय 'कर्म भाव' में होने जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन (पदोन्नति) मिल सकती है और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कम मेहनत में भी धन प्राप्ति के प्रबल योग हैं.
 

7

7/8

|

इस दौरान आपके अपने पिता के साथ संबंध और भी गहरे होंगे. करियर में आगे बढ़ने के बेहतरीन ऑफर मिल सकते हैं. व्यावसायिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा.
 

8

8/8

|

शुक्र ग्रह मीन राशि यानी 'लग्न भाव' में उदित हो रहे हैं. इससे आपके आत्मविश्वास और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अविवाहितों के लिए शादी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp