25 जनवरी को होने जा रहा केतु का यह खास ग्रोचर, इन 3 राशियों के लोगों को मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

यूपी तक

• 06:00 AM • 08 Jan 2026

25 जनवरी 2026 को केतु का नक्षत्र परिवर्तन मेष, कन्या और धनु राशि वालों के लिए विशेष अवसर लेकर आ रहा है. यह गोचर करियर, वित्तीय लाभ, स्वास्थ्य सुधार और पारिवारिक खुशियों में मदद करेगा.

follow google news
1

1/7

|

ज्योतिष शास्त्र में रहस्यमयी शक्ति माने जाने वाले केतु साल 2026 की शुरुआत में ही बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. जनवरी के अंत में केतु का नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों के लिए सुनहरे अवसर लेकर आ रहा है.
 

2

2/7

|

केतु को जीवन में अचानक बदलाव लाने वाला ग्रह माना जाता है. 25 जनवरी 2026 को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे. इस स्थिति में केतु काफी संतुलित और शुभ फल देने वाले माने जाते हैं, जिससे जातकों को सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
 

3

3/7

|

मेष राशि वालों के लिए केतु का यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है. कार्यक्षेत्र में आपको नई और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. पुराने निवेश अब मोटा मुनाफा देंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के प्रबल योग हैं.
 

4

4/7

|

केवल करियर ही नहीं, बल्कि पारिवारिक जीवन में भी केतु खुशियां लाएंगे. लंबे समय से चल रहे आपसी मतभेद सुलझेंगे और घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. मानसिक सुकून मिलने से आप भविष्य के लिए बेहतर योजनाएं बना पाएंगे.
 

5

5/7

|

कन्या राशि के जातकों के लिए केतु का नक्षत्र परिवर्तन आर्थिक उन्नति लेकर आएगा. पुराने अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं और व्यापार में विस्तार के नए मौके मिलेंगे. सेहत में सुधार होगा और आप खुद को पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे.
 

6

6/7

|

धनु राशि वालों के लिए यह समय रुके हुए प्रोजेक्ट्स को रफ्तार देने का है. केतु के प्रभाव से आपके आत्मबल में वृद्धि होगी. सामाजिक संपर्कों और यात्राओं के माध्यम से आपको लाभ के नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में भी इजाफा होगा.
 

7

7/7

|

विशेषकर कला, लेखन और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर पहचान दिलाने वाला होगा. केतु के शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए धार्मिक कार्यों में रुचि दिखाएं. ज्योतिष की ऐसी ही जानकारियों के लिए जुड़े रहें uptak.in के साथ!

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp